Deepika Padukone Chhapaak First Look Review: मेघना गुलजार के निर्देशन में फिल्म छपाक से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक कुछ देर पहले ही रिवील कर दिया गया है. दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. छपाक में दीपिका के लुक को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म छपाक से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक कुछ देर पहले ही जारी कर दिया गया है. छपाक से सामने आए दीपिका पादुकोण के फर्स्ट लुक ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया ने तहलका मचा दिया है. फिल्म छपाक एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है, जिसमें दीपिका पादुकोण एसिड पीड़िता का किरदार निभा रही हैं. छपाक के फर्स्ट लुक में दीपिका पादुकोण काफी हद तक लक्ष्मी अग्रवाल की तरह ही दिख रही हैं. बता दें फिल्म दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म छपाल 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी.
दरअसल, मेघना गुलजार ने छपाक से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक शेयर किया है. छपाक के इस लुक पोस्टर में दीपिका का एसिड से जला हुआ चेहरा दिख रहा है. इस फोटो में दीपिका पादुकोण का चेहरा और लुक एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की तरह काफी हद नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं छपाक के लुक पोस्टर में शीशे के पीछे से झांकती हुई दीपिका की फोटो को देख उन्हें एक झलक में फर्क करना मुश्किल हो रहा है कि ये दीपिका हैं या फिर लक्ष्मी.
छपाक से सामने आए दीपिका के इस लुक को देख फैन्स के बीच फिल्म को लेकर बेसब्री और भी बढ़ चुकी है. छपाक से दीपिका के इस दमदार फर्स्ट लुक को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकब्स्टर साबित होगी. छपाक के लुक पोस्टर को देख इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका ने खुद को लक्ष्मी अग्रवाल के रूप में ढ़ालने के लिए काफी मेहनत की है. इतना ही नहीं उन्होंने लक्ष्मी के किरदार को दिल से महसूस किया है.
https://youtu.be/RqDRlNYCHDw
वहीं फैन्स भी छपाक से दीपिका के फर्स्ट लुक को देखने के बाद फिल्म का ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं. फैन्स का कहना है कि वो छपाक के लुक पोस्टर में दीपिका को देखकर एक बार में पहचान ही नहीं पाए है.
https://youtu.be/Q3_DIKLZhMc
छपाक में दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार को बखूबी से पर्दे पर उभारने के लिए काफी मेहनत कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने सोमवार से ही छपाक की शूटिंग भी शुरू कर दी है.