Deepika Padukone Chhapaak First Look Photo Social Reactions: दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म छपाक का फर्स्ट लुक जारी हो गया है और इसमें दीपिका बिल्कुल एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल जैसी लग रही हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण के छपाक का फर्स्ट लुक लेख लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मेघना गुलजार की इस फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ ही इसके रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है.
दीपिका पादुरोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मालूम हो कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण यूपी की एसिड अटैक सर्वाइवर यानी पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं.
इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया. लोग छपाक में दीपिका पादुकोण के हूबहू लक्ष्मी अग्रवाल वाले लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे दीपिका के लिए महान फिल्म बताया है. आम यूजर से लेकर सेलिब्रिटी तक दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण का छपाक से फर्स्ट लुक देख आलिया भट्ट, नीलम समेत ढेरों सिलेब्रिटीज ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिए. वहीं फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कीं.
रविवार देर रात मेधना गुलजार ने इस फिल्म के पूरे क्रू मेंबर्स की फोटो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इसके बाद सोमवार सुबह दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार दोनों ने ट्विटर पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया और इसके रिलीड डेट की घोषणा की.
मालूम हो कि पिछले साल राजी फिल्म में लोगों का दिल जीतने वाली मेघना गुलजार ने इस साल की शुरुआत में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी. उन्होंने इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया था. बाद में इस फिल्म से एक्टप बिक्रांत मैसी भी जुड़े और बाद में फिल्म को छपाक नाम दिया गया.
उल्लेखनीय है कि दीपिका पादुकोण की यह फिल्म साल 2020 की सबसे अच्छी और संवेदनशील फिल्मों में से एक मानी जा रही हैं. वहीं दीपिका पादुकोण के लिए भी यह फिल्म काफी चैलेंजिंग है जिनमें वह एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में दीपिका के लुक पर काफी काम किया गया है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…