बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघन गुलजार की फिल्म छपाक में दिखेंगी. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है. फिल्म में दीपिका लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में होंगी और एसिड से जले हुए चेहरे के साथ दिखेंगी. इस फिल्म से उनका पहले लुक सामने आ गया है. जिस दिन दीपिका पादुकोण ने घोषणा की कि उन्होंने मेघना गुलजार की अगली फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाने के लिए साइन किया है उसी दिन से उनके फैंस को इस फिल्म से दीपिका के लुक को देखने की चाह थी.
फैंस का मानना है कि फिल्म में दीपिका किरदार को बड़े पर्दे पर जीवित कर देंगी. हाल ही में आया दीपिका का फर्स्ट लुक यही दर्शा रहा है कि दीपिका फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी. इस फोटो में दीपिका एक शीशे के पीछे से झांकती दिख रही हैं. चेहरा जला हुआ लेकिन चेहरे पर मुस्कान उस एसिड अटैक सर्वाइवर के गिरकर उठने की कहानी बताती है. उनकी आंखों में दिखाई गई चमक दर्शा रही है कि किसी भी चीज से हार नहीं माननी चाहिए.
दीपिका के लुक की फोटो निर्देशक मेघना गुलजार ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, वह साहस है. वह आशा है. ये दीपिका पादुकोण है छपाक में मालती के रूप में. शूट आज से शुरू हो रहा है. 10 जनवरी 2020 को फिल्म रिलीज हो रही है.
फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती है. ये फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बैनर केए एंटरटेनमेंट के तले बन रही है. इस फिल्म के साथ दीपिका पादुकोण अब प्रोडक्शन में भी उतर रही हैं. दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग आज यानि सोमवार से नई दिल्ली में शुरू कर दी है.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…