Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Chhapaak First Look Photo: एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक छपाक से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, देखें फोटो

Deepika Padukone Chhapaak First Look Photo: एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक छपाक से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, देखें फोटो

Deepika Padukone Chhapaak First Look Photo: मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और दीपिका पादुकोण अभिनीत छपाक 10 जनवरी 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म से पहला लुक आ गया है. देखें दीपिका के पहले लुक का फोटो.

Advertisement
Deepika Padukone Chhapaak First Look Photo
  • March 25, 2019 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघन गुलजार की फिल्म छपाक में दिखेंगी. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है. फिल्म में दीपिका लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में होंगी और एसिड से जले हुए चेहरे के साथ दिखेंगी. इस फिल्म से उनका पहले लुक सामने आ गया है. जिस दिन दीपिका पादुकोण ने घोषणा की कि उन्होंने मेघना गुलजार की अगली फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाने के लिए साइन किया है उसी दिन से उनके फैंस को इस फिल्म से दीपिका के लुक को देखने की चाह थी.

फैंस का मानना है कि फिल्म में दीपिका किरदार को बड़े पर्दे पर जीवित कर देंगी. हाल ही में आया दीपिका का फर्स्ट लुक यही दर्शा रहा है कि दीपिका फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी. इस फोटो में दीपिका एक शीशे के पीछे से झांकती दिख रही हैं. चेहरा जला हुआ लेकिन चेहरे पर मुस्कान उस एसिड अटैक सर्वाइवर के गिरकर उठने की कहानी बताती है. उनकी आंखों में दिखाई गई चमक दर्शा रही है कि किसी भी चीज से हार नहीं माननी चाहिए.

दीपिका के लुक की फोटो निर्देशक मेघना गुलजार ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, वह साहस है. वह आशा है. ये दीपिका पादुकोण है छपाक में मालती के रूप में. शूट आज से शुरू हो रहा है. 10 जनवरी 2020 को फिल्म रिलीज हो रही है.

फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती है. ये फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बैनर केए एंटरटेनमेंट के तले बन रही है. इस फिल्म के साथ दीपिका पादुकोण अब प्रोडक्शन में भी उतर रही हैं. दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग आज यानि सोमवार से नई दिल्ली में शुरू कर दी है.

https://www.instagram.com/p/Bt0BNrYA0dz/

https://www.instagram.com/p/BvOV0gsAV5f/

https://www.instagram.com/p/Bup79AEAasd/

https://www.instagram.com/p/BvOVGmOA8_c/

Deepika Padukone Vikrant Massey Chhapaak Photo: छपाक के सेट से सामने आई दीपिका पादुकोण – विक्रांत मैसी की पहली फोटो

Meghna Gulzar Emotional Note for Deepika Padukone: मेघना गुलजार ने दीपिका पादुकोण के लिए लिखा इमोशनल नोट, कहा- यकीन नहीं था फिल्म छपाक के लिए हां कर देंगी दीपिका

Tags

Advertisement