नई दिल्ली : दीपिका पादुकोण इस समय बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्री हैं. अभिनेत्री एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं है बल्कि उन्होंने अपने स्किन प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इसी कड़ी में दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर अपनी फेस क्रीम […]
नई दिल्ली : दीपिका पादुकोण इस समय बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्री हैं. अभिनेत्री एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं है बल्कि उन्होंने अपने स्किन प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इसी कड़ी में दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर अपनी फेस क्रीम को प्रोमोट करते दिख रही हैं. प्रोडक्ट कितना काम का है ये बात तो इसके इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलेगी लेकिन लोग इसका दाम जानने के बाद अभिनेत्री को ट्रोल करने लगे हैं. क्या है पूरा मामला आइए थोड़ा विस्तार से समझें.
हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में अभिनेत्री को एक फेस क्रीम के फायदे बताते हुए देखा जा सकता है. फायदे के साथ-साथ वह इसे लगाने का तरीका भी बता रही हैं. लेकिन इसमें नई बात क्या है? दरअसल कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स की तरह दीपिका ने ना सिर्फ इस क्रीम को प्रोमोट किया है बल्कि उन्होंने फेस क्रीम को बनाया भी है. ये उनकी अपनी क्रीम है जिसे उन्होंने लॉन्च कर दिया है. लेकिन इसकी कीमत 2,700 रुपये है जो अब यूज़र को पच नहीं रही है. यूज़र्स सवाल उठा रहे हैं कि अगर मार्केट में इससे सस्ते और बढ़िया प्रोडक्ट मौजूद हैं तो लोग इस महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल क्यों करें?
दीपिका के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने आधी से अधिक क्रीम अपने हाथों पर ही रगड़ ली. यूज़र्स ने भी इस बात को नोटिस किया और इसके बाद दीपिका एक बार फिर ट्रोल होने लगी. सोशल मीडिया यूज़र्स सवाल करने लगे कि क्या दीपिका ने अपने माथे पर मेकअप किया हुआ है जिस वजह से उन्होंने ये क्रीम माथे पर नहीं लगाई? कई यूज़र्स का कहना है कि दीपिका का फेस क्रीम लगाने का तरीका बेहद गलत है. कई यूज़र्स ने तो उन्हें राय ही दे दी है. अब देखना है कि दीपिका का ये प्रोडक्ट फेल होगा या पास.
इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स