Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर सिंह की फोटो देख खुद को रोक नहीं पाई दीपिका पादुकोण, कमेंट के साथ दिया दिल तो मिली KISS

रणवीर सिंह की फोटो देख खुद को रोक नहीं पाई दीपिका पादुकोण, कमेंट के साथ दिया दिल तो मिली KISS

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का प्यार एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर साफ झलक रहा है. रणवीर सिंह ने अपनी एक हैंडसम फोटो शेयर की है. जिस पर दीपिका पादुकोण का कमेंट उनके फैंस को क्रेजी कर सकता है. वहीं जवाब में रणवीर सिंह ने भी दीपिका के लिए किस के इमोजी के साथ अपने प्यार का इजहार किया है. दोनों की इस बातचीत को देख फैंस बेकाबू हो गए है.

Advertisement
DEEPIKA PADUKONE CUTE COMMENT ON RANVEER SINGH PHOTO
  • August 13, 2018 2:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का प्यार किसी से छिपा नहीं है. दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं ये तो उनकी फोटो से साफ जाहिर होता है. रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में डैपर रणवीर काफी हैंडसम लग रहे है. थ्री पीस सूट में उनका स्टाइल किसी माचौ मैन से कम नहीं लग रहा.

ऊपर से उनका हेयरस्टाइल और उसपर उनकी दाढ़ी उनके लुक को और भी ज्यादा कातिलाना बना रही है. अब इतने हैंडसम रणवीर को देख के कोई भी लड़की फिसल जाएगी. फिर उनकी गर्लफ्रेंड दीपिका कैसें नहीं फिसलती. दीपिका भी रणवीर की इस फोटो को देख कर उनपर मरमिटी है. तभी तो दीपिका ने रणवीर को इस तरह की फोटो डालने के लिए रोक दिया है, अब उनके कमेंट से तो यही लगता है.

हो भी क्यों न, इतने डैशिंग रणवीर को देख उनकी फीमेल फॉलोइंग बढ़ सकती हैं और दीपिका को शायद इससे जलन भी हो. वैसे बता दे, मीडिया गलियारों में खबर हैं कि, दीपिका और रणवीर की शादी की तारीख और जगह दोनों तय हो गई है. एक अंग्रेजी वेबसाइट वेडिंग के मुताबिक, लवबर्डस दीपिका और रणवीर 10 नवंबर 2018 को इटली में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तरह रणवीर और दीपिका भी अब इटली की खूबसूरत नदियों किनारे एक दूसरे के होने वाले है. और इनकी इस शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे जिनमें बॉलीवुड से शाहरुख खान भी शामिल है. फिलहाल दोनों की तरफ से और परिवार की तरफ से भी अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है लेकिन उनके फैंस तो अभी से काफी उत्साहित हैं और इनकी शादी का इंतजार नहीं कर पा रहे है.

https://www.instagram.com/p/BmYhEQthcEF/?hl=en&taken-by=ranveersingh

इंशाल्लाह में रणवीर सिंह नहीं सलमान खान के साथ संजय लीला भंसाली बनाएंगे दीपिका पादुकोण की जोड़ी !

टाइगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से नहीं रणवीर सिंह की गली बॉय से डेब्यू करने जा रही हैं अनन्या पांडे ?

https://www.youtube.com/watch?v=AM70pkou1YU

Tags

Advertisement