मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पर जैसे लग रहा है कि ग्रहण ही लग गया हो. कभी फिल्म को लेकर जमकर बवाल होता है तो कभी निर्देक भंसाली पर हमला, तो दीपिका पादुकोण को जिंदा जलाने का फरमान भी सुना दिया गया था. अब खबर ये भी आ रही है कि पद्मावती इंटरनेट पर लीक हो गई है. इस खबर के बाद पद्मावती का इंतजार कर रहे दर्शकों की तो बाछें खिल गई होंगी, लेकिन फिल्म की पूरी टीम के लिए ये काफी दुखद खबर है. हालांकि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. फिल्म ऑनलाईन लीक नहीं हुई है. आपको बताते हैं आखिर ये माजरा है क्या.
दरअसल पद्मावती को लेकर करणी सेना ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की, इसके अलावा कई संगठनों ने फिल्म का विरोध किया . फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से भी हरी झंडी नहीं मिली है. विवाद के बाद निर्माताओं ने फिल्म्स की रिलीज डेट को टाल दिया और नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की जिसकी वजह से फिल्म को देखने का मन बना चुके लोग काफी निराश हैं. जहां एक तरफ लग रहा है कि फिल्म के आस-पास घिरे विवाद जल्द ही थमने वाले नहीं हैं तो वहीं कुछ लोग इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पद्मावती के नाम पर फर्जी वीडियो को फिल्म बताकर यूट्यूब पर अपलोड किया जा रहा है. इन वीडियो को लोग काफी ज्यादा संख्या में देख रहे हैं. इन फर्जी वीडियोज की वजह से इंटरनेट यूजर्स को लग रहा है कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है जिसके चलते फिल्म की नकारात्मक पब्लिसिटी हो रही है.
हालांकि फिल्म सुरक्षित हाथों में है . इन सबसे से इतर निर्मातओं को काफी सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि इससे पहले कई फिल्में लीक हो चुकी हैं, जिसमें मोहल्ला अस्सी, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, उड़ता पंजाब और गोलमाल जैसी फिल्में शामिल हैं. अब ऐसा न हो कि इस कड़ी में भंसाली की फिल्म पद्मावती का भी नाम जुड़ जाए.
शाहरुख खान के सामने आखिर क्यों रो पड़ीं दीपिका पादुकोण, वीडियो हुआ वायरल
बिग बॉस 11: हिना खान ने दंगल की हीरोईन साक्षी तंवर पर किया भद्दा कमेंट, सोशल मीडिया पर गौहर खान ने लगाई क्लास
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…