Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone and Ranveer Singh Haldi Ceremony: रणवीर सिंह के घर हुई हल्दी की रस्म, 14-15 नवंबर को करेंगे दीपिका पादुकोण से शादी

Deepika Padukone and Ranveer Singh Haldi Ceremony: रणवीर सिंह के घर हुई हल्दी की रस्म, 14-15 नवंबर को करेंगे दीपिका पादुकोण से शादी

Deepika Padukone and Ranveer Singh Haldi Ceremony: फिल्म एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. दोनों स्टार्स के घर इन दिनों शादी की रस्म पूरी की जा रही हैं. आज रणवीर सिंह के घर हल्दी की रस्म हुई. दोनों स्टार्स की शादी 14-15 नवंबर को होगी.

Advertisement
Deepika Padukone and Ranveer Singh Haldi Ceremony: Actor ranveer singh spotted haldi ceremony Deepika Padukone Ranveer Singh tie knot on 14th and 15th November
  • November 4, 2018 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क. मुंबई. फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की शादी के बस कुछ ही दिन बचे हैं. इन दोनों की शादी की रश्में भी शुरू हो गई हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण के घर शादी से पहले नंदी पूंजा की रस्म हुई थी. वहीं अब उनके होने वाले पति रणवीर सिंह के घर भी शादी की रस्म की शुरुआत हो गई है. रणवीर के घर आज हल्दी पूजा की रस्म हुई. इस अवसर पर उनके परिवार वालों के सहित कुछ खास दोस्त मौजूद हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी 14-15 नवंबर को होगी.

इस दौरान रणवीर सिंह की हल्दी की रस्म की फोटो सामने आई हैं. रणवीर के घर हल्दी रस्म करीब दो घंटे तक चली. रणवीर की हल्दी सेरेमनी में यश राज फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा भी मौजूद थीं. इस दौरान उनके दोस्तों ने जमकर डांस किया. वहीं रणवीर सिंह ने अपनी खास सिग्नेटर स्टाइल में पूरी दमखम के साथ डांस किया. इस अवसर पर रणवीर सिंह ने अपने दोस्तों के साथ सेल्फी भी ली.

https://www.instagram.com/p/BpwQ7SpF3-0/

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की शादी दो रस्मों से हो रही है. 14 नंबर को दीपिका की शादी साउथ इंडियन रस्मों के आधार पर होगी, वहीं 15 नवंबर को उनकी शादी पंजाबी रीति-रिवाज के हिसाब से होगी. इसी लिए उनकी शादी के लिए दो दिन रखे गए हैं. ऐसी कहा जा रहा है कि शादी के बाद 1 दिसंबर को मुंबई में दीपिका और रणवीर की शादी का रिसेप्शन दिया जाएगा. जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों के आने की उम्मीद है.

Priyanka Chopra skirt cost: प्रियंका चोपड़ा के इस रेड हॉट लैदर की स्कर्ट की कीमत है 1,27,509 रुपये

Deepika Padukone Ranveer Singh honeymoon destination: रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, हनीमून का ये है प्लान !

 

Tags

Advertisement