Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Diana Penty Photo : दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी के इस फोटो के देखकर आप कहेंगे तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं

Deepika Padukone Diana Penty Photo : दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी के इस फोटो के देखकर आप कहेंगे तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं

Deepika Padukone And Diana Penty: दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी ने फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान की रिसेप्शन पार्टी में पहुंची. साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म कॉकटेल में दोनों एक्ट्रेस ने काम किया था. डायना पेंटी ने यहां पर दीपिका पादुकोण के साथ एक सेल्फी ली और इसके उपर "डीपी डीपी" के नाम का कैप्शन भी दिया है.

Advertisement
कॉकटेल स्टार दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी फोटो ( डायना पेंटी इंस्टाग्राम)
  • December 15, 2018 11:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने परमिता तंवर के साथ हाल ही में शादी की है. इस शादी के बाद उन्होंने शुक्रवार को दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी रखी और इस पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची और न्यूलीवेड कपल को शादी की बधाई दीं. वहीं इस रिसेप्शन पार्टी में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, कृति सेनन कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और डायना पेंटी भी नजर आईं. वहीं डायना पेंटी ने फिल्म कॉकटेल की अपनी को स्टार दीपिका पादुकोण के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की.

इस फोटो को देखकर आप भी यहीं कहेंगे कि तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं. डायना पेंटी ने दीपिका के साथ ली गई इस सेल्फी पर “डीपी डीपी” के नाम का कैप्शन भी दिया है इसका मतलब है दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी. साल 2012 में फिल्म कॉकटेल से डायना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था फिर चार साल बाद वह फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएंगी में नजर आईं. 

इसके बाद साल 2017 में लखनऊ सेंट्रल और इस साल रिलीज हुई फिल्म परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरन व हैप्पी फिर भाग जाएंगी में भी उन्होंने दमदार एक्टिंग की. फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने हाल ही में अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री को प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और सुपर हिट हुई.  वहीं दीपिका और रणवीर ने हाल ही में शादी की है और इन दोनों के अगली फिल्म की बात करें तो रणवीर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा के प्रमोशन मे बिजी हैं. इसके साथ ही दीपिका भी मेघना गुलजार के प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. यह फिल्म तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की बॉयोपिक होगी.

Ranveer Singh on Baby Planning with Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण के साथ बेबी प्लानिंग पर रणवीर सिंह ने कही ये बड़ी बात

Deepika Padukone FilmFare Shoot: दीपिका पादुकोण ने रेड कलर की ड्रेस में कराया फोटोशूट, देखें अब तक का सबसे बोल्ड लुक

https://www.instagram.com/p/BrZuvCkAV5s/

https://www.instagram.com/p/BrZs9RDgoC1/

 

Tags

Advertisement