Advertisement

Deepika Padukone ने हासिल किया एक और मुकाम, इस ग्लोबल मैग्जीन के पेज पर छाई एक्ट्रेस

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने शानदार करियर में ग्लोबल लेवल पर कई उपलब्धियां अपने नाम कराई हैं जिसका ज्यादातर लोग सिर्फ सपना देखते है. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दीपिका पादुकोण अब टाइम मैगजीन के कवर पर नजर आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक दीपिका टाइम के कवर पर नजर आने […]

Advertisement
Deepika Padukone ने हासिल किया एक और मुकाम, इस ग्लोबल मैग्जीन के पेज पर छाई एक्ट्रेस
  • May 11, 2023 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने शानदार करियर में ग्लोबल लेवल पर कई उपलब्धियां अपने नाम कराई हैं जिसका ज्यादातर लोग सिर्फ सपना देखते है. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दीपिका पादुकोण अब टाइम मैगजीन के कवर पर नजर आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक दीपिका टाइम के कवर पर नजर आने वाले रेयर इंडियन अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल हो जाती हैं, क्योंकि वह बराक ओबामा, ओपरा विन्फ्रे सहित कई और प्रभावशाली हस्तियों संग वैश्विक हस्तियों के एलीट क्लब में शामिल हो चुकी हैं. एक्ट्रेस को इस मशहूर और सम्मानित मैगजीन पर फीचर होने का अवसर मिला है.

Deepika Padukone shines on the cover page of Time magazine - Hindi Filmibeat

ऑस्कर में थीं सबसे चर्चित सेलेब्स में से एक

दरअसल पिछले साल 2022 में दीपिका पाकुकोण को फिल्मों में उनकी उपलब्धियों और मेंटल हेल्थ की वकालत में उनके काम के लिए ‘द टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था. इतना ही नहीं दीपिका टाइम द्वारा 2 बार सम्मानित होने वाली इकलौती भारतीय भी थीं. कितनी बार दीपिका की जबरदस्त लोकप्रियता, व्यापक ग्लोबल अपील और अपराजेय स्टारडम ने भारत को ग्लोबली हाईलाइट किया है. वहीं इसी साल 2023 दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर में एकमात्र भारतीय प्रेजेंटर के तौर पर मंच संभाला और ऑस्कर अवार्ड्स में सबसे चर्चित सेलेब्स में से एक भी थीं.

Deepika Padukone Photoshoot on magazine cover as global star in beige  blazer with flared pants : विदेशी मैग्जीन के कवर पेज पर छाया दीपिका पादुकोण  का फोटोशूट, ब्लेजर-पैंट में दिखा ...

दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक

बता दे कि देश की सबसे बड़ी और पॉपुलर ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर दीपिका पादुकोण ने ग्लोबल लक्जरी ब्रांड्स, लुई वुइटन और कार्टियर के साथ सबसे बड़ी एड डील हासिल की है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण किम कार्दशियन, बेला हदीद, बेयोंस और एरियाना ग्रांडे के साथ विश्व की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक के मानी जाती है.

Advertisement