बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. Deepika Padukone Net Worth: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की तारीख तय हो गई है. इन दोनों स्टार्स ने रविवार को अपनी शादी की तारीख की घोषणा कर दी. सोशल मीडिया पर शेयर किए एक बयान के मुताबिक दीपिका-रणवीर 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. हालांकि शादी से पहले हम आपको दीपिका पादुकोण के बारे में कुछ ऐसी अनसुनी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको शायद ही पता हों. दरअसल हम आपको दीपिका के पास मौजूद 10 बेहद ही महंगी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं
विंटेज चेक ट्रेंच कोट
बॉलीवुड डीवा के पास इस तरह के दो लोकप्रिय ब्रिटिश फैशन ब्रांड बुरीबेरी के महंगे ट्रेंच कोट हैं. आधुनिक और फैशनेबल ट्रेंच कोट की कीमत 1.75 लाख रुपये है.
फेंडी डॉटकॉम स्टडेड बैग
दीपिका के पास एक बेहद ही महंगा बैग है. ये बैग महंगे ब्रांड का है. दीपिका अक्सर इसके साथ दिखाई देती हैं. खबरों के मुताबिक ये बैग बछड़े के चमड़े से बनाया जाता है. दीपिका के इस बैग की कीमत 2.52 लाख रुपये बताई जाती है.
चैनल बॉय फ्लैप बैग
दीपिका पादुकोण के पास एक बेहद ही महंगा फ्लैप बैग भी है. इस बैग की कीमत भी काफी ज्यादा है. इसकी कीमत 3.48 लाख रुपये बताई जाती है. दीपिका कई बार इस बैग के साथ देखी जाती हैं.
टिसॉट क्लासिक प्रिंस डायमंड वाच
बॉलीवुड की इंटरनेशनल फैशन क्वीन दीपिका के पास रोज गोल्ड की घड़ियों भी हैं. यही नहीं कई महंगी घड़ियों के साथ उनके होने वाले पति भी नजर आते रहे हैं. दीपिका के पास भी टिसॉट क्लासिक प्रिंस डायमंड घड़ी है. इस को दुनिया में बेहद महंगी घड़ियों में शुमार किया जाता है. इस घड़ी की कीमत 8 लाख रुपये बताई जाती है.
हर्मंस बर्किन बैग
खासतौर पर एयरपोर्ट पर दीपिका इस तरह के बैग्स के साथ नजर आती रही हैं. इस बैग की कीमत करीब 8.03 लाख रुपये के करीब है. दीपिका इस बैग को खास पसंद करती हैं.
बीएमडब्ल्यू कार
दीपिका की गाड़ियों के बारे में बहुत कम बार सुना होगा लेकिन उनके पास BMW 5 सीरीज की कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां है. उनके पास एक लग्जरी सेडान कार भी है जिसकी कीमत 64 लाख रुपये बताई जाती है. और भी कई लग्जरी गाड़ियों हैं जिनको कीमत काफी हाई है.
ऑडी कार
दीपिका के पास BMW ही नहीं बल्कि ऑडी कार भी है. इस तरह की कारें सलमान खान और रनबीर कपूर जैसे स्टार्स भी पसंद करते हैं. ऑडी-8 जैसी लग्जरी कार की की मालिक दीपिका गाड़ियों का शौकीन हैं. दीपिका के पास मौजूद ऑडी-8 की कीमत 1.56 करोड़ रुपये है. दीपिका के पास एक ऑडी-Q7 कार भी है. इस कार की कीमत 93.35 लाख रुपये बताई जाती है.
मर्सिडीज मेबैक S500
दीपिका के पास मर्सिडीज मेबैक S500 कार भी है. इस कार की कीमत 1.67 करोड़ रुपये है.
लग्जरी कोजीहोम अपार्टमेंट
दीपिका का यह लग्जरी अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा में स्थित है. हालांकि दीपिका इस अपार्टमेंट रहती नहीं हैं. उन्होंने इसे किराये पर दे रखा है. इसके लिए वे 2 लाख रुपये प्रति महीना किराया लेती हैं. वैसे इस फ्लैट की कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जाती है.
बीउमोंडे टावर्स
बीउमोंडे टावर्स के फ्लैट्स काफी महंगे बताए जाते हैं. लेकिन अपनी दीपिका के पास एक फ्लैट बीउमोंडे टावर्स में भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अपार्टमेंट की कीमत 40 करोड़ रुपये है. खबरों की मानें तो दीपिका का फ्लैट टावर के 26वें मंजिल पर है. यही नहीं, अगर खबरों की मानें तो दीपिका और रणवीर शादी के बाद इसी फ्लैट में रहेंगे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…