मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हमेशा एक दूसरे की तारीफ करते रहते हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ’83’ के अलावा दोनों ‘राम-लीला’, ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। हालांकि दीपिका अपने पति के हुनर से ज्यादा प्रभावित नहीं हैं। मीडिया को दिए गए एक बयान में दीपिका ने भी रणवीर की सिंगिंग स्किल्स को 10 में से सिर्फ 2 नंबर दिए हैं. साथ ही उन्होंने अपनी रैपिंग स्किल्स को ‘शानदार’ बताया।
उन्होंने कहा है कि सिंगिंग और रैपिंग में बहुत अंतर होता है। वहीं, इंटरव्यू में जब दीपिका से उनके सिंगिंग टैलेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा है, ‘मैं जितना चाहूं उतना गा नहीं सकती।’ मीडिया के साथ रैपिड फ़ोयर राउंड में, जब दीपिका से उनके गायन कौशल को 10 में से रेटिंग देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, “मेरे पति इसे 10 में से 10 कहेंगे, शायद 6 या 7।”
इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने साक्षातकर में अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ के बारे में भी बात की, जिसमें वह एक बार फिर शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म में जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं। जब उनसे पूछा गया, “उन्होंने यह फिल्म क्यों साइन की?” तो दीपिका ने तुरंत कह दिया है कि ‘स्क्रिप्ट’। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान इससे पहले ‘ओम शांति ओम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। वहीं हाल ही में दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शकुन बत्रा की फिल्म में दीपिका के साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 11 फरवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…