Deepika: दीपिका और रणवीर कि शादी की वीडियो देख करन जौहर की आंखें हुई नम

नई दिल्लीः करन जौहर का बहुत ही पसंदीदा और जाना माना चैट शो ‘कॉफी विद करन 8’ की शुरुआत बहुत ही दमदार रही। इस शो के पहले मेहमान बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण थे । शो का पहला एपिसोड लोगों को बहुत ही पसंद आया. यह एपिसोड भावनाओं से भी भरपूर था। वहीं होस्ट करण जौहर भी बेहद भावुक दिखाई दिए।

करण की आंखों में आए आंसू

पांच वर्ष के बाद दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की वीडियो दिखाई। वीडियो में जगह लेक कोमो, इटली की थी। दोनों के शादी की वीडियो ने फैंस को बेहद भावुक और खुश कर दिया। वहीं दूसरी तरफ शादी का वीडियो देखने के बाद करन जौहर भी बहुत भावुक हो गए थे । करन जौहर ने यह दिखाने में थोड़ा समय लिया कि वह दोनों के लिए काफी खुश थे, और साथ ही वह बहुत अकेला महसूस कर रहे थे।

करन ने पहली बार देखी दीपिका और रणवीर कि शादी की वीडियो

दीपिका और रणवीर की शादी का वीडियो बहुत ही प्यार भरा और आंखों में आंसू लाने वाला था, जिसको देखकर करण तो क्या कोई भी भावुक हो जाए। करन ने कहीं यह बातें, ‘मैं फिलहाल किसी भी रिश्ते में नहीं हूं और मैं एक तरह से सिंगल हूं। यह वीडियो मुझे महसूस कराता है कि इसमें न शामिल होने का वजह से मैं क्या खो रहा हूं।

करन ने की जीवनसाथी को लेकर टिप्पणी

करन ने व्यक्त किये अपने कुछ जज्बात, उन्होंनें कहा, ‘आपके पास अपने दिन की बातें करने के लिए अपना कोई साथी है। यहां तो मेरा हर दिन एक जैसा ही होता हैं और हर दिन, मैं उठता हूं और मेरा एक छोटा सा हिस्सा उस खालीपन को महसूस करता है।’ उन्होंने आगे कहा, मेरे पास मेरे बच्चे और मां हैं, लेकिन जब मैं इन्हें देखता हूं और मैं आपको देखता हूं, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि रिश्ते कठिन होते हैं, लेकिन अगर एक व्यक्ति के साथ आत्मा का संबंध होता हैं, जिसके साथ आप जाग सकते हैं, तथा उनका हाथ पकड़ सकते हैं, और कठिन समय में वो आपका साथ दे सकते हैं।’ ऐसा कोई भी व्यक्ति मेरे पास नहीं हैं।

Tags

bollywood hindi newsbollywood news in Hindideepika padukonedeepika ranveerdeepika-ranveer photosdeepveer weddingdeepveer wedding videoEntertainment News In Hindiinkhabarkaran johar
विज्ञापन