Advertisement

Deepika Kakkad On Marriage : इस्लाम कबूलने के बाद ही दीपिका कक्कड़ और शोएब की हुई थी शादी, ये नाम बदला गया था…

Deepika Kakkad On Marriage  नई दिल्ली, Deepika Kakkad On Marriage  ससुराल सिमर का से नाम कमा चुकी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ टेलीविज़न के जाने-माने चेहरों में से एक हैं. उनकी लव स्टोरी को भी फैंस में काफी पसंद किया जाता रहा है. पर क्या आपको पता है पति शोएब के साथ शादी करने से पहले उन्हें […]

Advertisement
Deepika Kakkad On Marriage : इस्लाम कबूलने के बाद ही दीपिका कक्कड़ और शोएब की हुई थी शादी, ये नाम बदला गया था…
  • February 22, 2022 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Deepika Kakkad On Marriage 

नई दिल्ली, Deepika Kakkad On Marriage  ससुराल सिमर का से नाम कमा चुकी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ टेलीविज़न के जाने-माने चेहरों में से एक हैं. उनकी लव स्टोरी को भी फैंस में काफी पसंद किया जाता रहा है. पर क्या आपको पता है पति शोएब के साथ शादी करने से पहले उन्हें इस्लाम कबूलना पड़ा था.

अपने इस नाम को दीपिका रखती हैं निजी

तलाक़शुदा होने के बाद दीपिका ने न सिर्फ दोबारा शादी करने की हिम्मत दिखाई थी बल्कि अपने और शोएब के प्यार के लिए धर्म की भी दीवार गिराई थी. आज उनकी चौथी सालगिराह है. जिसे लेकर हम आपको आज उनकी शादी से जुड़े कुछ नए राज बताने जा रहे है. अब ये तो आपको पता ही है दीपिका ने अपने पति शोएब से शादी करने से पहले इस्लाम कबूला था. बहुत कम लोग ही ये बात जानते हैं की दीपिका का एक और नाम है. जो उन्हें इस्लाम क़बूले जाने पर मिला था. उनका ये नाम फ़ैज़ा है. जिसे वह कम ही इस्तेमाल करती हैं.

पहले छिपाई गयी थी धर्मपरिवर्तन की बात

दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी. जहां दोनों की शादी शोएब के पैतृक गांव यूपी के मौदाहा में हुई थी. इस शादी में पूरा गाँव शरीक हुआ था. हालाँकि पहले दीपिका की धर्म परिवर्तन वाली बात को छिपाया गया था. लेकिन जब ये बात मीडिया में आयी तो दीपिका ने सामने आकर खुद ये बात स्वीकार की थी. उन्होंने धर्म परिवर्तन की बात पर कहा था, ‘जो सच है वो सच है, ये सच है कि मैंने धर्म परिवर्तन किया है लेकिन ये क्यों किया, कैसे किया, इसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती हूं, मैंने ये अपनी खुशी के लिए किया है और मैं बहुत खुश हूं.’

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement