Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika और Natu-Natu का Oscars में धमाल, जानें कहां देख सकते हैं पूरा शो

Deepika और Natu-Natu का Oscars में धमाल, जानें कहां देख सकते हैं पूरा शो

नई दिल्ली: हॉलीवुड के सबसे बड़े और फेमस ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो गई हैं. जहां दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा. यह ग्रैंड सेरेमनी 13 मार्च को होने जा रहे है जहां 95वें अकैडेमी अवॉर्ड शो यानी ऑस्कर्स में बॉलीवुड फिल्मों को भी नॉमिनेट किया गया है. इसमें साउथ सिनेमा की […]

Advertisement
Deepika और Natu-Natu का Oscars में धमाल, जानें कहां देख सकते हैं पूरा शो
  • March 12, 2023 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हॉलीवुड के सबसे बड़े और फेमस ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो गई हैं. जहां दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा. यह ग्रैंड सेरेमनी 13 मार्च को होने जा रहे है जहां 95वें अकैडेमी अवॉर्ड शो यानी ऑस्कर्स में बॉलीवुड फिल्मों को भी नॉमिनेट किया गया है. इसमें साउथ सिनेमा की बहुचर्चित और लोकप्रिय फिल्म RRR का गाना नाटू नाटू, डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीद्स और शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिसपरर का नाम शामिल है. ऐसे में इस साल का ऑस्कर हर एक भारतीय के लिए भी ख़ास होने जा रहा है. अगर आप भी ऑस्कर अवार्ड्स 2023 को मिस नहीं करना चाहते हैं तो आइए आज आपको बताते हैं कि आप इसे कहां देख सकते हैं.

भारतीय फैंस की बढ़ी उत्सुकता

भारतीय फैंस के लिए इस साल की ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी काफी रोमांचक होने जा रही है. चाहे इस साल भारतीय फिल्मों का नॉमिनेशंस में नाम होना हो या अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का बतौर प्रेजेंटर नज़र आना. सभी के मन में इस ऑस्कर अवार्ड्स को देखने की ख़ास उत्सुकता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आप इस ग्रैंड अवार्ड शो को कहाँ देख सकते हैं.बता दें, सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगंज भी 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं.

यहां फ्री में देखें सेरेमनी

रविवार 12 मार्च की रात ऑस्कर 2023, अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डोलबी थिएटर में आयोजित होने वाला है. टाइम डिफरेंस के चलते भारत में इसके टेलिकास्ट होने का समय 13 मार्च की सुबह 5.30 बजे रहेगा. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं. साथ ही आप इसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर भी देख पाएंगे. इतना ही नहीं आप इसे हुलु लाइव टीवी, डायरेक्ट टीवी, फुबो टीवी और एटी&टी टीवी पर भी देख सकते हैं. हालांकि इनमें से कुछ जगह आपको इसे देखने के लिए पैसे भी देखने पड़ सकते हैं.

नाटू नाटू से हैं उम्मीदें

बता दें, इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में जगह मिली है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपना दमखम दिखाने वाले इस सॉन्ग से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. इसके अलावा इस कड़ी में हॉलीवुड फिल्म टेल इट लाइक अ वुमन का गाना अप्लॉज, टॉप गन मेवरिक का गाना होल्ड माय हैंड, ब्लैक पैन्थर वकांडा फॉरएवर का गाना लिफ्ट मी अप और एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स का गाना दिस इज अ लाइफ भी नॉमिनेटेड है.

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में भारत की ऑल दैट ब्रीद्स फिल्म को नॉमिनेशन मिला है. डायरेक्टर शौनक सेन ने इस फिल्म को बनाया है. इसके अलावा प्रोड्यूसर गुणीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म द एलीफेंट व्हिसपरर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. जैकलीन फर्नांडिस की हॉलीवुड फिल्म टेल इट लाइक अ वुमन को भी ऑस्कर की दौड़ में शामिल है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement