इस शो से रूपल को खूब नाम और फेम मिला. उनके डायलॉग आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. एक डायलॉग था रसोड़े में कौन था लेकिन एक गाना यशराज मुखाटे ने भी बनाया था.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस रूपल पटेल को शो साथ निभाना साथिया के लिए जाना जाता है. इस शो में उन्होंने कोकिलाबेन का किरदार निभाया था, जो एक स्ट्रिक्ट सास थी. इस शो से रूपल को खूब नाम और फेम मिला. उनके डायलॉग आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. एक डायलॉग था रसोड़े में कौन था लेकिन एक गाना यशराज मुखाटे ने भी बनाया था. अब रूपल एक बार फिर से खबरों में हैं.
हाल ही में रूपल का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह यंग, स्लिम और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. अब एक्ट्रेस ने इस वीडियो के बारे में बात की है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. लेकिन उस वीडियो को देखना चौंकाने वाला है. रूपल ने कहा कि वह समझती हैं कि मीम्स और डायलॉग्स एआई द्वारा संपादित किए जाते हैं. यह एक बड़ी चुनौती है.
View this post on Instagram
रूपल ने कहा कि उन्हें लगता है कि दर्शकों को पता है कि क्या असली है और क्या नकली. रूपल ने कहा कि भारत में AI अभी भी नया है. लोगों को इसे पूरी तरह समझने में वक्त लगेगा. लोगों को यह समझने में समय लगेगा कि किसी भी तकनीक का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए किया जा सकता है. इसके बाद उन्होंने एआई के नुकसान और फायदे बताए. उन्होंने आगे कहा- ‘मुझे लगता है कि इस तरह से एआई का इस्तेमाल करते समय वे हमेशा अनुमति ले सकते हैं या हमें विश्वास में रख सकते हैं. टेक्नोलॉजी का उपयोग सकारात्मक तरीके से करें जैसे लोगों को हंसाना और उनका मनोरंजन करना. मुझे उम्मीद है कि मेरे चेहरे का इस्तेमाल किसी अनैतिक काम के लिए नहीं किया जाएगा.
View this post on Instagram
Also read…