नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने डीपफेक वीडियो पर 6 नवंबर, 2023 को इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया दी। जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे बेहद दुख हो रहा है। यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना(Deepfake) है। जानकारी दे दें कि रश्मिका मंदाना डीपफेक केस का मुख्य आरोपी आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार हो गया है।
क्या है डीपफेक ?
डीपफेक टर्म डीप लर्निंग(Deep Learning )से आया है। मशीन लर्निंग(Machine Learning) का एक पार्ट है डीप लर्निंग। जानकारी दे दें कि जिसके नाम में डीप लगा है उसका मतलब मल्टीपल लेयर्स होता है। ये आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर बेस्ड होता है और इस एल्गोरिद्म में काफी सारा डेटा एंटर करके फेक कॉन्टेंट को असली में बदल दिया जाता है।
इन दिनों डीपफेक के कई ऐप्स उपलब्ध हैं। दरअसल, ये ऐप डीपफेक बनाने का दावा नहीं करते हैं। इस दौरान ये ऐप फोटोज का एक्स्प्रेशन बदलना, किसी का चेहरा हटा कर दूसरा लगाना, बॉडी शेप को चेंज करने से लेकर किसी वीडियो कॉन्टेंट में किसी दूसरे शख्स की आवाज(Deepfake) तक लगा देते हैं।
डीपफेक कैसे बनाए जाते हैं?
डीपफेक वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले जिसका वीडियो बनाना है उसकी असली तस्वीर और वीडियो को डीपफेक वीडियो बनाने के लिए तैयार किए गए टूल में डाला जाता है। जिससे की ये डीपफेक बन के तैयार हो जाते हैं।
यह भी पढ़े:
- Junior NTR On Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर नहीं हो पाएंगे शामिल, जानें वजह
- Suniel Shetty In Mahakal: महाकाल नगरी पहुंचे सुनील शेट्टी,कही ये बात