Advertisement

Bhabhi ji ghar par hain : दीपेश भान के परिवार ने चुकाया 50 लाख का लोन, भाभीजी ने की मदद

नई दिल्ली : पॉपुलर कॉमेडी टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के एक्टर दीपेश भान की असमय मृत्यु से पूरी इंडस्ट्री हिल गई. ब्रेन हैमरेज की वजह से 23 जुलाई 2022 को दीपेश भान की मृत्यु पूरे टीवी जगत के लिए शोक का कारण बन गई. अभिनेता के जाने के बाद उनके घर के 50 […]

Advertisement
Bhabhi ji ghar par hain : दीपेश भान के परिवार ने चुकाया 50 लाख का लोन, भाभीजी ने की मदद
  • September 4, 2022 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पॉपुलर कॉमेडी टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के एक्टर दीपेश भान की असमय मृत्यु से पूरी इंडस्ट्री हिल गई. ब्रेन हैमरेज की वजह से 23 जुलाई 2022 को दीपेश भान की मृत्यु पूरे टीवी जगत के लिए शोक का कारण बन गई. अभिनेता के जाने के बाद उनके घर के 50 लाख रूपये के लोन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. जहां अभी भी उनके परिवार को घर के करीब 50 लाख रुपए चुकाने थे. अब दीपेश के परिवार की मदद के लिए भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी ने मदद की है.

दिनेश के परिवार ने चुकाया लोन

जानकारी के अनुसार ये लोन अब दीपेश की पत्नी ने एक्ट्रेस सौम्या टंडन की मदद से चुका दिया है. बता दें, दीपेश के जाने के बाद उनके डेढ़ साल के बेटे की सारी जिम्मेदारी उनकी पत्नी पर आ गई थी. इसके अलावा उनकी पत्नी पर घर का बकाया 50 लाख का लोन भी था. कुछ समय पहले इस बात का ज़िक्र अभिनेत्री सौम्य टंडन ने भी किया था. बता दें, सौम्य और दीपेश साथ काम कर चुके हैं जहां दोनों ही कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं में को एक्टर्स थे. अब सौम्य की ही मदद से दिनेश के परिवार की मुश्किल कम हो गई है.

पत्नी ने वीडियो साझा कर किया शुक्रिया

इस बात की जानकारी दीपेश भान की पत्नी ने एक वीडियो शेयर कर दी है, उन्होंने बताया कि सौम्या टंडन की मदद से उनके परिवार ने महज एक महीने के अंदर ही अपना होम लोन चुका दिया है. बताते चलें कि बीते दिनों सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए दीपेश भान के परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग की थी. इस दौरान उन्होंने लोगों से डोनेशन की अपील करते हुए दिनेश भान के परिवार पर लाखी का क़र्ज़ होने की बात कहि थी. जहां अब सौम्य की ये कोशिश रंग आई और दिनेश के परिवार का सारा बकाया लोन चुकता हो गया.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement