मुंबई: अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाले दीपेश भान को लेकर दुखद खबर सामने आई है। टीवी के फेमस सितारों में से एक दीपेश ने महज 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। दीपेश ने कहा अलविदा किसी के जीवन का कोई भरोसा नहीं। कब कौन इस दुनिया को […]
मुंबई: अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाले दीपेश भान को लेकर दुखद खबर सामने आई है। टीवी के फेमस सितारों में से एक दीपेश ने महज 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
किसी के जीवन का कोई भरोसा नहीं। कब कौन इस दुनिया को अलविदा कह दे, कोई नहीं जानता। पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब दीपेश भान। दोनों का एक झटके में यूं चले जाना लोगों के लिए बहुत दर्दनाक है। दीपेश महज 41 साल के थे।’भाबी जी घर पर हैं’ में वह साल 2015 से मलखान का रोल अदा कर रहे थे। उनकी कॉमेडी टाइमिंग जबरदस्त है लेकिन अब उनकी कमी हर किसी को खलेगी। उनके निधन का सबसे ज्यादा असर तो उनके बेटे और पत्नी पर पड़ा है। जिन्हें वह पीछे छोड़कर बहुत दूर चले गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि दीपेश भान की मौत कैसे हुई।
‘भाबी जी घर पर हैं’ में TMT की जोड़ी खूब सुर्खियां बटोरती है। हालांकि ये तिकड़ी अब टूट गई है। टिल्लू, मलखान और टीका की जोड़ी फैंस को खूब गुदगुदाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उनकी मौत कैसे हुई, यह सवाल सबके मन में आ रहा होगा। ‘तिवारी जी’ का रोल निभा रहे रोहिताश गौर ने बताया कि 23 जुलाई की सुबह दीपेश क्रिकेट खेलने गए थे। क्योंकि शो का शूट देर से होना था, इसलिए वह जिम के बाद सीधे खेलने चले गए थे।
रोहिताश गौर के अनुसार, मलखान उर्फ दीपेश भान फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। ऐसे में वह हेल्दी लाइफस्टाइल पर काफी ध्यान देते हैं। दरअसल वे क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक से नीचे गिर गए थे। फिर उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका निधन हो गया। शो में भाबी जी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कंफर्म किया है कि दीपेश की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई।
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील