दीपक तिजोरी के साथ हुआ फरेब, फिल्म का ख्वाब दिखाकर लूट लिए लाखों रुपये

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी ने फिल्म निर्माता विक्रम खाखर पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। दीपक का दावा है कि विक्रम ने उनसे फिल्म ‘टिप्सी’ की शूटिंग के लिए 17.40 लाख रुपये लिए थे, लेकिन न तो शूटिंग शुरू की और न ही पैसे वापस किए। इस मामले में दीपक ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

कोई उचित जवाब नहीं मिला

पुलिस के अनुसार, यह घटना मार्च 2020 से मार्च 2023 के बीच की है। दीपक ने 3 मार्च 2020 को फिल्म निर्माता के खाते में यह रकम ट्रांसफर की थी, जिसमें GST भी शामिल था। दीपक का आरोप है कि जब भी उन्होंने फिल्म के बारे में पूछताछ की, विक्रम ने कोविड-19 के कारण देरी होने का बहाना किया। महामारी के बाद भी विक्रम ने फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की और दीपक द्वारा पैसे वापस मांगने पर भी उन्हें कोई उचित जवाब नहीं मिला।

विश्वासघात का तहत मामला दर्ज

अभिनेता का कहना है कि विक्रम खाखर ने लंदन में ‘टिप्सी’ की शूटिंग में मदद करने का वादा किया था, जिसके आधार पर उन्होंने रकम दी थी। हालांकि, जब दीपक को यह समझ आया कि विक्रम का फिल्म बनाने का कोई इरादा नहीं है, तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। इसके बाद विक्रम ने उन्हें लौटाने से इनकार कर दिया। बता दें, अंबोली पुलिस ने दीपक की शिकायत के आधार पर विक्रम खाखर के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वे मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फिल्म का क्या हुआ?

वहीं इस धोखाधड़ी के बाद भी दीपक तिजोरी ने फिल्म ‘टिप्सी’ को पूरी करने का फैसला लिया और इसे निर्माता राजू चड्ढा के साथ मिलकर बनाया। इस फिल्म में दीपक ने न केवल अभिनय किया, बल्कि इसका निर्देशन भी किया। फिल्म 10 मई 2024 को रिलीज हो चुकी है। दीपक तिजोरी ‘आशिकी’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, और ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में नजर आएंगे ‘खतरों का खिलाड़ी’, एंट्री हुई पक्की!

Tags

bollywoodDeepak TijoriDeepak Tijori CheatedDeepak Tijori FilmsentertainmentinkhabarProducer cheated with deepak tijori
विज्ञापन