Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepak Kalal Beaten: गुरुग्राम की सड़कों पर सरेआम पिटे दीपक कलाल, हाथ जोड़ माफी मांगी और कहा- नहीं डालूंगा कभी आपत्तिजनक वीडियो

Deepak Kalal Beaten: गुरुग्राम की सड़कों पर सरेआम पिटे दीपक कलाल, हाथ जोड़ माफी मांगी और कहा- नहीं डालूंगा कभी आपत्तिजनक वीडियो

Deepak Kalal Beaten: इंटरनेट पर वीडियो के चलते चर्चा में रहने वाले दीपक कलाल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दीपक कलाल की पिटाई वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है जिसमें वह हाथ जोड़कर माफी भी मांगते दिख रहे हैं.

Advertisement
Deepak Kalal Beaten
  • January 16, 2019 11:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंटरनेट पर वीडियो के लिए मशहूर दीपक कलाल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं गूगल पर भी दीपक कलाल की पिटाई वीडियो खूब ढूंढा जा रहा है. वायरल वीडियो में वह हाथ जोड़ माफी मांगते हुए कह रहे हैं कि वह आपत्तिजनक कंटेंट अब कभी पोस्ट नहीं करेंगे. वीडियो में कुछ लोग उन्हें पीटते भी दिख रहे हैं. इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि वह गुंडगांव में हैं.

वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह जिंदगी में कभी भी ऐसी हरकत नहीं करेंगे. वह वीडियो में किसी दीपक नांगल का भी नाम लेते हैं कि उन्हें दीपक नांगल सर ने समझा दिया है. इतना ही नहीं इस वीडियो में कुछ आदमी दीपक कलाल की पीटाई भी करते हैं. लगभग नौ मिनट के वीडियो में कुछ लोग उनकी पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें दीपक कलाल हाल में ही राखी सांवत के साथ शादी रचाने की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में आए थे.

https://www.facebook.com/H2CreationProductions/videos/650347968714821/

इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है. हालांकि, ये वीडियो कब का है और कहां का है, इसकी कोई आधिकारिक पुष्ट‍ि नहीं है. लेकिन वीडियो में बताया जाता है कि ये गुरुग्राम का है. वीडियो में दीपक काफी डरे सहमे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के मुताबिक दीपक नांगल नाम का शख्स दीपक कलाल को पीटते दिख रहे हैं और वह कहते हैं कि किशोरों और बच्चों पर उनकी वीडियो का बुरा प्रभाव पड़ता है.

Rakhi Sawant Mika Singh Crying Video: मीका सिंह की गिरफ्तारी के बाद राखी सावंत ने रोते हुए शेयर किया अपना वीडियो, कहा आ रही हूं दुबई तुम्हें छुड़ाने

Rakhi Sawant Silicone Doll: रेप जैसे अपराध रोकने के लिए राखी सावंत लाईं सिलिकॉन डॉल, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Tags

Advertisement