मुंबई। तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर सलाखों में बंद उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान की जमानत पर आज कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला है। बता दें , 11 जनवरी 2023 को वसई कोर्ट ने शीजान खान की जमानत याचिका पर 13 जनवरी तक फैसला अपने पास सुरक्षित कर लिया था। ऐसे में आज ये पता चलेगा कि शीजान को कोर्ट से जमानत मिलेगी या नहीं।
बता दें , शीजान खान को तुनिषा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। जिसके चलते उनको 24 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर
लिया गया था। जानकारी के मुताबिक , तब से वह अभी तक जेल में ही है। रिपोर्ट के अनुसार , उनके वकील लगातार शीजान को जमानत दिलवाने की कोशिश में लगे हुए है। तो वहीं, तुनिषा के वकील ने शीजान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपना पक्ष रखा था , उन्होंने कहा था कि , तुनिषा की डिप्रेशन की बात गलत है, क्योंकि अगर वह डिप्रेशन में होती तो 12 घंटे काम कैसे कर सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक , शीजान के वकील ने कहा था कि ब्रेकअप के बाद तुनिषा किसी अली नाम के शख्स से बात करती थी और उससे वह एक डेटिंग ऐप पर ही मिली थी।उन्होंने आगे कहा कि मरने से पहले भी उसने अली से ही बात की थी। लेकिन , तुनिषा की मां का कहना था कि अली सिर्फ तुनिषा का एक दोस्त था और उनके बीच कोई संबध नहीं थे।
जानकारी के लिए बता दें , तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। उनकी मां ने आरोप लगाया था कि शीजान संग धोखा देने और ब्रेकअप के बाद से ही तुनिषा परेशान और डिप्रेशन में चली गई थी। उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि जब से तुनिषा शीजान और उसकी फैमिली से मिली है, तब से उनका अपनी बेटी के साथ रिश्ता कमजोर हो गया था। तो वहीं, शीजान की फैमिली का आरोप था कि उनकी मां तुनिषा पर ध्यान नहीं देती थीं और उस पर मानसिक दवाब बनाती थी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…