नई दिल्ली : टीवी की एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने इसी साल 3 अप्रैल को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। कपल के घर नन्ही सी परी आई जिसका नाम उन्होंने लियाना रखा है.
देबीना बहुत लम्बे समय से प्रेग्नेंसी के लिए कोशिश कर रही थीं. वहीं अब किस्मत देखिए देबीना को पहला बच्चा होने के महज 4 महीने बाद ही भगवान ने उनकी झोली में दूसरे बच्चे की भी ख़ुशी दी है। जी हाँ, एक्ट्रेस फिर से मां बनने वाली हैं।
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने एक फैमिली फोटो शेयर की है. जिसमें कपल के साथ उनकी प्यारी सी बेटी लियाना भी दिखाई दे रही है.
इस परफेक्ट फैमिली फोटो में कपल ने चौथे मेंबर के आने की ख़ुशी भी फैंस के साथ शेयर की है. इसके साथ ही देबीना ने सोनोग्राफी की भी तस्वीर साझा की है.
गुरमीत ने बेटी को गोद में लिया हुआ है. फोटो में गुरमीत बैक पोज में हैं, एक्ट्रेस पति की तरफ देख रही हैं. इसके साथ में सोनोग्राफी की तस्वीर भी दिखा रही हैं. इस फोटो में कपल की बेटी ने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया है. लियाना एकटक होकर कैमरे को देख रही है.
कपल ने गुड न्यूज शेयर करते हुए लिखा- कुछ फैसले भाग्य निर्धारित करता है. इसे कोई चाहकर भी बदल नहीं सकता. ये उसी आशीर्वाद में से एक है.
जल्द ही हम दोनों को पूरा करने के लिए आ रहा/रही है. देबीना के प्रेग्नेंसी पोस्ट ने फैंस को खुश होने का दोबारा मौका दिया है. टीवी सितारें और फैंस कपल को बधाइयाँ देने में लगे हुए हैं.
इस न्यूज को सुन हर कोई बेहद खुश हो रहा है. युविका चौधरी, रश्मि देसाई, माही विज, टीना दत्ता समेत कई बड़े सितारों ने इस न्यूज पर अपना रिएक्शन दिया है.
देबीना ने 2 IVFs और तीन IUIs ट्रीटमेंट्स फॉलो भी किए थे. कई थेरेपीज से एक्ट्रेस को गुजरना पड़ा था. कई बार तो अभिनेत्री प्रेग्नेंट ना हो पाने की वजह से बहुत रोई भी थीं.
आखिरकार एक्ट्रेस को शादी के 11 साल बाद मां बनने का सुख मिला. देबिना ने 3 अप्रैल को प्यारी सी बेटी जन्म दिया. अब उनकी किस्मत तो देखिए कि पहला बच्चा होने के महज 4 महीने बाद ही दूसरी बार मां बनने का सुख मिल रहा है.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…
मनमोहन सिंह को भारी भरकम दहेज़ मिल रहा था लेकिन उन्हें पढ़ी- लिखी लड़की चाहिए…
गुरुवार को इजराइल ने यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट पर बमबारी की गई। हमले…
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है.…