November 14, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पुण्यतिथि इरफान खान: बॉलीवुड में आने के लिए कई मुश्किलों का किया सामना, एक्टर को याद कर परिवार वालों की आँखें हुई नम
पुण्यतिथि इरफान खान: बॉलीवुड में आने के लिए कई मुश्किलों का किया सामना, एक्टर को याद कर परिवार वालों की आँखें हुई नम

पुण्यतिथि इरफान खान: बॉलीवुड में आने के लिए कई मुश्किलों का किया सामना, एक्टर को याद कर परिवार वालों की आँखें हुई नम

  • WRITTEN BY: Jagriti Dubey
  • LAST UPDATED : April 29, 2022, 12:12 pm IST
  • Google News

पुण्यतिथि इरफान खान

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां का नाम सईदा बेगम खान और पिता का नाम यासीन अली खान था. एक्टर के पिता खजुरिया गांव से थे और वह टायर का कारोबार करते थे. एक्टर का निधन कैंसर जैसी भयनक बीमारी से हुआ था

मुश्किलों का सामना करना पड़ा

एक्टर इरफ़ान खान अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते थे, भले ही अभिनेता आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन एक्टर अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों पर राज करते थे. इरफान खान की एक्टिंग ही कुछ ऐसी ही थी कि हर कोई उनके असली किरदार से प्यार करने लगा था.

एक्टर का जन्म राजस्थान के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था और बॉलीवुड में आने के लिए उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन जब एक्टर को मौका मिला तो खुद को साबित कर दिया था कि वो किस दर्जे के अदाकार हैं.

माँ का निधन 4 दिन पहले हुआ था

एक्टर इरफान का देहांत कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के कारण हुआ था. एक्टर लंबे समय से कैंसर जैसे बीमारी से जूझ रहे थे. एक्टर का निधन 29 अप्रैल 2020 में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ था.

अभिनेता के लिए सबसे बड़ी दुःखद बात यह थी कि उनकी माता का निधन उनके निधन से महज 4 दिन पहले ही हुआ था. लेकिन इस दौरान एक्टर बहुत बीमार थे इसलिए वो अपनी मां के अंतिम दर्शन नहीं कर पाए.

ताश खेलना पसंद नहीं था

एक्टर इरफान खान की कमी बॉलीवुड में कभी पुरी नहीं हो सकती है और ना ही उनका परिवरा अभी तक इस गम से निकल पाया है. उनके बच्चे सुतापा और बेटा बाबिल अक्सर उन्हें याद करते हुए कुछ पुरानी फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं.

पिछले साल उनकी पत्नी सुतापा ने एक वीडियो शेयर करके बताया था कि एक्टर एक चीज से बहुत ज्यादा नफरत करते थे उन्हें ताश खेलना बिलकुल पसंद नहीं था। सुतापा ने बताया कि इरफान खान ताश खेलने से बेहद नफरत करते थे. एक्टर बीमारी के दौरान जब शूटिंग पर थे तो वहां कई बार ताश खेले गए लेकिन एक्टर हमेशा किताब पढ़ने चले जाते थे.

 

यह भी पढ़ें :

बिजली कट: पंजाब में भी गहराया बिजली संकट, 10 से 12 घंटे लग रहे हैं कट

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, पुलिस लाउडस्पीकर हटाएगी तो कानून व्यवस्था पर काम कब करेगी

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन