Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dear Comrade Hindi Remake: विजय देवरकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड का हिन्दी वर्जन बनाएंगे करण जौहर

Dear Comrade Hindi Remake: विजय देवरकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड का हिन्दी वर्जन बनाएंगे करण जौहर

Dear Comrade Hindi Remake: हाल ही में साउथ के फेमस स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिन्दी रीमके फिल्म कबीर सिंह बनाई गई. अब देवरकोंडा की अगली फिल्म डियर कॉमरेड 26 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे फिल्म निर्माता करण जौहर ने ऐलान किया है कि वह इस फिल्म का हिन्दी वर्जन बनाएंगे.

Advertisement
Dear-Comrade-Hindi-Remake
  • July 24, 2019 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी का हाल ही में हिन्दी रीमेक बना था. अब साउथ के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म डियर कॉमरेड 26 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म की स्क्रीनिंग देखने पहुंचे फिल्म निर्माता करण जौहर ने ऐलान किया है कि वह इस फिल्म का हिन्दी वर्जन बनाएंगे. करण ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि इस फिल्म में बेहतरीन लव स्टोरी को दिखाया गया है और देवरकोंडा ने शानदार अभिनय किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए वह इस फिल्म का हिन्दी वर्जन बनाएंगे.

बॉलीवुड में हाल फिलहाल में साउथ की फिल्मों के रीमके बनाने का चलन चल पड़ा है.  इसी को ध्यान में रखते हुए आज ज्यादातर फिल्म निर्माताओं का हिन्दी रीमेक बनाने का चलन पड़ है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह की कामयाबी है. अब देखना होगा कि जिसक तरीके से फिल्म अर्जुन रेड़्डी के हिन्दी वर्जन ने धमाल मचा दिया क्या वैसा ही धमाल  डियर कॉमरेड के हिन्दी वर्जन पर मच पाएगा. 

करण जौहर ने बॉलीवुड की कई फेमस फिल्मों का निर्देशन किया है. हाल ही में उन्होंने फिल्म कलंक निर्दशन किया था. इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित नजर आईं थी. मल्टीस्टारर फिल्म होने के बाद भी ये फिल्म पर्दे पर नहीं चल पाई थी. 

Shahid Kapoor Jersey Remake Film Fees Charge: कबीर सिंह की कामयाबी के बाद शाहिद कपूर ने बढ़ाई फिल्मों की फीस, जर्सी की रीमेक के लिए 45 करोड़ चार्ज डिमांड

Aditya Seal Kiara Advani Movie Indoo Ki Jawani: कबीर सिंह शाहिद कपूर के बाद इंदू की जवानी में आदित्य सील संग रोमांस करेंगी कियारा आडवाणी

Tags

Advertisement