नई दिल्ली:‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है। 26 जुलाई 2024 को रिलीज होने वाली मार्वल स्टूडियोज की इस फिल्म ने अब अपनी 16 दिनों की कमाई के साथ नया रिकॉर्ड बना लिया है. ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने दुनियाभर में 1 बिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है.
मीडिया के रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा है कि ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ दूसरी कॉमिक बुक फिल्म है जिसने दुनियाभर में 1 बिलियन से ज्यादा की कमाई की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ के नाम था. टॉम हॉलैंड की यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने तीसरे वीकेंड में 925 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ प्रवेश किया. अब रविवार तक रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म का कलेक्शन 1.03 बिलियन पहुंच गया है. इस शानदार कलेक्शन के साथ ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले डिज्नी की ‘इनसाइड आउट 2’ इस साल यह रिकॉर्ड बना चुकी है.
14 जून 2024 को रिलीज हुई फिल्म ‘इनसाइड आउट 2’ ने दुनियाभर में कुल 1.56 बिलियन की कमाई की. इसके साथ ही यह 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. अगर ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ इसी तरह कमाई करती रही तो यह ‘इनसाइड आउट 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ का निर्देशन शॉन लेवी ने किया है. यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसने भारत में भी खूब कमाई की है. फिल्म ने 16 दिनों में 123 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया. यह 2024 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है.
Also read….
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…