बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बतौर निर्देशक अकीव अली और अजय देवगन की आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे जो की 15 मार्च को रिलीज होनी थी इसकी रिलीज डेट को बढ़ा कर 17 मई कर दिया गया है. फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ाने की वजह अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल है क्योंकि 22 फरवरी को टोटल धमाल भी रिलीज हो रही है. केवल 22 दिन के अंदर ही दे दे प्यार दे फिल्म को रिलीज करना फिल्म के लिए सही नहीं होगा. इसलिए दे दे प्यार दे फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया.
इस फिल्म के निर्मीता भूषण कुमार लव रंजन और अंकुल गर्ग ने रिलीज डेट को लेकर कहा है कि ये फिल्म बिल्कुल सही समय पर रिलीज हो रही है. उन्होंने कहा कि ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. टोटल धमाल रिलीज होने के केवल 15 से 20 दिन के अंदर ही इस फिल्म को रिलीज करना फिल्म सही नहीं होगा. इसलिए 17 मई ही इस फिल्म को रिलीज करने का सही दिन है.
बता दें इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बु, राकुल प्रित सिंह, जिम्मी शेरगिल नजर आएंगे. इस फिल्म का पोस्टर काफी पिछले महीने ही रिलीज किया गया था. इसके साथ ही अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल जो की एक कॉमेडी फिल्म है 22 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, नावेद, नजर आएंगे. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म तानाजी : द अनसंग वॉरिअर भी 22 नवंबर को रिलीज होगी. तानाजी : द अनसंग वॉरिअर के निर्देशक ओम राउत हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…
एसबीआई पीओ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। सफलतापूर्वक पंजीकरण…