बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तबु की फिल्म दे दे प्यार दे का पहला गाना वड्डी शराबन रिलीज हुआ है. फिल्म दे दे प्यार दे का गाना वड्डी शराबन के बोल पंजाबी है. दे दे प्यार दे गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत रोमांस करते दिख रहे हैं. गाना रिलीज से पहले वड्डी शराबन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था. दे दे प्यार दे गाने के पोस्टर में अजय देवगन एक – दूसरों की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे थे. बता दें कि हाल ही में फिल्म दे दे प्यार दे का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है.
अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे फिल्म ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर मूवी है. फिल्म में पहली बार रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय देवगन की जोड़़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी, वहीं तब्बू के साथ अजय दवगन ने पहले भी कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म में अजय देवन शादी शुदा है जिसे 25 साल की छोटी लड़की से प्यार हो जाता है.
दे दे प्यार दे में अजय देवगन आशीष नाम का किरदार प्ले कर रहे हैं जोकि एक शादीशुदा और एक बच्चे का पिता भी है. आशीष को 26 साल की आयशा यानी रकुल प्रीत से प्यार हो जाता है. आयशा और आशीष की बेटी की उम्र लगभग बराबर है. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में ये चीज काफी मजेदार तरीके से दिखाई गई है.
दे दे प्यार दे फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स ने इस फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया था. इस पोस्टर में अजय का किरदार तब्बू और रकुल प्रीत के बीच झूलता नजर आया था. इस पोस्टर में दिखाया गया था कि दोनों अजय के साथ कार पर सवार रहना चाह रहा.
दे दे प्यार दे फिल्म का निर्देशन लव रंजन कर रहे हैं. भूषण कुमार और लव रंजन मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की ये फिल्म अगले महीने 17 मई को रिलीज होगी. इन तीनों तीनों कलाकार फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह से व्यस्त हैं.
प्रयागराज में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को शुरू होने में अब केवल 8…
हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ…
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…