Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • De De Pyaar De Song Vaddi Sharaban: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे का पहला गाना वड्डी शराबन रिलीज, देखें वीडियो

De De Pyaar De Song Vaddi Sharaban: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे का पहला गाना वड्डी शराबन रिलीज, देखें वीडियो

De De Pyaar De Song Vaddi Sharaban: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तबु की फिल्म दे दे प्यार दे का पहला गाना वड्डी शराबन यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. फिल्म दे दे प्यार दे के वड्डी शराबन गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत रोमांस करते दिख रहे हैं.

Advertisement
ajay devgn and rakul preet singh starrer movie de de pyaar de song vaddi sharaban released
  • April 11, 2019 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तबु की फिल्म दे दे प्यार दे का पहला गाना वड्डी शराबन रिलीज हुआ है. फिल्म दे दे प्यार दे का गाना वड्डी शराबन के बोल पंजाबी है. दे दे प्यार दे गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत रोमांस करते दिख रहे हैं. गाना रिलीज से पहले वड्डी शराबन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था. दे दे प्यार दे गाने के पोस्टर में अजय देवगन एक – दूसरों की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे थे. बता दें कि हाल ही में फिल्म दे दे प्यार दे का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है.

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे फिल्म ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर मूवी है. फिल्म में पहली बार रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय देवगन की जोड़़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी, वहीं तब्बू के साथ अजय दवगन ने पहले भी कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म में अजय देवन शादी शुदा है जिसे 25 साल की छोटी लड़की से प्यार हो जाता है.

दे दे प्यार दे में अजय देवगन आशीष नाम का किरदार प्ले कर रहे हैं जोकि एक शादीशुदा और एक बच्चे का पिता भी है. आशीष को 26 साल की आयशा यानी रकुल प्रीत से प्यार हो जाता है. आयशा और आशीष की बेटी की उम्र लगभग बराबर है. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में ये चीज काफी मजेदार तरीके से दिखाई गई है.

दे दे प्यार दे फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स ने इस फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया था. इस पोस्टर में अजय का किरदार तब्बू और रकुल प्रीत के बीच झूलता नजर आया था. इस पोस्टर में दिखाया गया था कि दोनों अजय के साथ कार पर सवार रहना चाह रहा.

दे दे प्यार दे फिल्म का निर्देशन लव रंजन कर रहे हैं. भूषण कुमार और लव रंजन मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की ये फिल्म अगले महीने 17 मई को रिलीज होगी. इन तीनों तीनों कलाकार फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह से व्यस्त हैं.

De De Pyaar De Song Vaddi Sharaban First Look: दे दे प्यार दे के पहले गाने वड्डी शराबन के फर्स्ट लुक में रकुल प्रीत सिंह के इश्क में डूबे दिखे अजय देवगन

Bhoot Police Movie First Look: हॉरर कमेडी भूत पुलिस से सामने आया सैफ अली खान, फातिमा सना शेख और अली फजल का फर्स्ट लुक

Tags

Advertisement