Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na: दे दे प्यार दे से अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह का रोमांटिक सॉन्ग तू मिला तो है ना गाना रिलीज, देखें वीडियो

De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na: दे दे प्यार दे से अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह का रोमांटिक सॉन्ग तू मिला तो है ना गाना रिलीज, देखें वीडियो

De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na: बॉलीवुड एक्ट्रेस अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तबु की फिल्म दे दे प्यार दे का नया गाना 'तू मिला तो है ना' गाना रिलीज हो गया है. अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे का यह दूसरा गाना है. सॉन्ग रिलीज से पहले 'तू मिला तो है ना' का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है.

Advertisement
Ajay Devgn and Rakul Preet Sing starrer movie De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na release
  • April 22, 2019 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तबु की फिल्म दे दे प्यार दे का नया गाना ‘तू मिला तो है ना’ गाना रिलीज हो गया है. अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे का यह दूसरा गाना है. सॉन्ग रिलीज से पहले ‘तू मिला तो है ना’ का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था. इस टीजर वीडियो में अजय देवगन रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. इसे पहले फिल्म का पहला गाना वड्डी शराबन सॉन्ग आउट किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है. इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे का धमाकेदार ट्रेलर भी पहले ही जारी किया जा चुका है.

दरअसल, अजय देवगन ने अपकमिंग फिल्म दे दे प्यार दे सॉन्ग तू मिला तो है ना  शेयर किया है. तू मिला तो है न सॉन्ग को अरजीत सिंह ने अपनी आवाज में गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखे हैं. जबकि तू मिला को तो है ना सॉन्ग को यह रोमांटिक म्यूजिक अमान मलिन ने दिए हैं. गाना रिलीज से पहलेइसका टीजर वीडियो जारी किया गया थी. गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह विदेशों की सड़कों पर रोमांस फरमाते दिख रहे हैं. इस टीजर वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तू मिला तो है ना गाना बेहद रोमांटिक होने वाला है. दे दे प्यार दे का तू मिला तो है सॉन्ग अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पर ही फिल्माया गया है. तू मिला तो है ना सॉन्ग को अमाल मलिक ने कंपोज किया है.

कुछ दिन पहले ही फिल्म दे दे प्यार दे का वड्डी शऱाबन सॉन्ग रिलीज किया गया था. वड्डी शराबन सॉन्ग में रकुल प्रीत सिंह शराब पीकर झूमती हुई नजर आ रही हैं. गाने में रकुल एक फंक्शन के दौरान अजय देवगन पर जमकर लाईन मारती दिख रही हैं. 

बता दें कि अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर  है. फिल्म में पहली बार अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. वहीं तब्बू के साथ अजय दवगन ने पहले भी कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म में अजय देवन शादी शुदा है जिसे 25 साल की छोटी लड़की से प्यार हो जाता है.

Akshay Kumar Katrina Kaif Sooryavanshi: इस कन्नड़ फिल्म की रीमेक है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी

Rajinikanth Darbar Shooting Leaked Photo: दरबार के सेट से लीक हुई रजनीकांत की ये फोटो, नयनतारा संग सिल्वर स्क्रीन पर आएंगे नजर

Tags

Advertisement