Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na Social Media Reaction: दे दे प्यार दे के तू मिला तो है ना गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के रोमांस ने जीता फैन्स का दिल

De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na Social Media Reaction: दे दे प्यार दे के तू मिला तो है ना गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के रोमांस ने जीता फैन्स का दिल

De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na Social Media Reaction: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे का नया गाना तू मिला तो है न रिलीज हुआ है. अजय देवगन और रकुल प्रीत पर फिल्माया गया रोमांटिक सॉन्ग तू मिला तो है ना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गाने को लोगों के जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं.

Advertisement
Ajay Devgn Rakul Preet Singh song Tu Mila To Hai Na Trends on twitter and get fabulous reaction
  • April 22, 2019 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तबु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दे दे प्यार दे को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच कुछ देर पहले ही दे दे प्यार दे का दूसरा गाना तू मिला तो है ना रिलीज हुआ है. फिल्म दे दे प्यार दे का यह एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पर फिल्माया गया है. रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन का रोमांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं गाना सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है. 

दरअसल, अजय देवगन ने अपकमिंग फिल्म दे दे प्यार दे सॉन्ग तू मिला तो है ना सॉन्ग कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. दे दे प्यार दे का तू मिला तो है ना सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ ही देर पहले आउट हुए अजय देवगन और रकुल प्रीत के सॉन्ग तू मिला तो है ना को स्टोरी लिखे जाने तक 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत के कई रोमांटिक सीन्स के फोटो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगे हैं.

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे के तू मिला तो है न सॉन्ग को अरजीत सिंह ने अपनी आवाज में गाया है. तू मिला तो है ना गाने के लिरिक्स कुणाल वर्मा ने दिए हैं. वहीं दे दे प्यार दे के रोमांटिक सॉन्ग तू मिला तो है ना सॉन्ग को अमाल मलिक ने म्यूजिक दिए हैं. 

गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह विदेशों की सड़कों पर रोमांस फरमाते दिख रहे हैं.  दे दे प्यार दे का तू मिला तो है सॉन्ग अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पर ही फिल्माया गया है. 

De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na Social Media Reaction:

https://twitter.com/hillybty/status/1120218651976540160

https://twitter.com/KashyapAmaira/status/1120210933677219840

https://twitter.com/SameerC96105442/status/1120218509248622593

https://twitter.com/AD_Odisha_FC/status/1120211089503875072

https://twitter.com/AD_Odisha_FC/status/1120211643755941888

https://twitter.com/rsahilv29/status/1120214147042385920

 

De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na: दे दे प्यार दे से अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह का रोमांटिक सॉन्ग तू मिला तो है ना गाना रिलीज, देखें वीडियो

Sharad Malhotra Ripci Bhatia Wedding Photo video: दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा ने रिस्पी भाटिया के साथ लिए 7 फेरे, शादी की देखें तमाम फोटो वीडियो

Tags

Advertisement