Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na Celebs Reaction: अजय देवगन – रकुल प्रीत सिंह के रोमांटिक सॉन्ग तू मिला तो है ना ने जीता बॉलीवुड सितारों का दिल

De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na Celebs Reaction: अजय देवगन – रकुल प्रीत सिंह के रोमांटिक सॉन्ग तू मिला तो है ना ने जीता बॉलीवुड सितारों का दिल

De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na Celebs Reaction: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे का नया गाना तू मिला तो है ना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अजय देवगन और रकुल प्रीत के रोमांस से भरपूर सॉन्द तू मिला है ना को बॉलीवुड सितारों की ओर से भी शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं.

Advertisement
Ajay Devgn Rakul Preet Singh song Tu Mila To Hai Na wins hearts of bollywood celebrity
  • April 22, 2019 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तबु की फिल्म दे दे प्यार दे चर्चा में बनी हुई है. दे दे प्यार दे का नया गाना तू मिला तो है ना कुछ देर पहले ही आउट किया गया है. दे दे प्यार दे का यह एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह जमकर रोमांस करते दिख रहे हैं. अजय देवगन और रकुल प्रीत की हॉट कैमिस्ट्री से भरपूर सॉन्ग तू मिला तो है ना को न सिर्फ फैन्स की तरफ से बल्कि बॉलीवुड सितारों की ओर से भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. 

जी हां फिल्म दे दे प्यार दे का दूसरा गाना तू मिला तो है को बॉलीवुड सितारों की ओर से भी शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं. गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत संग कई बोल्ड सीन्स भी फिल्माए गए हैं, जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. फिल्म में पहली बार रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन की जोड़ी पर्दे पर एक साथ नजर आने वाली हैं. वहीं अजय देवगन फिल्म में रकुल संग कई रोमांटिक सीन्स भी देते दिखेंगे. दे दे प्यार दे में रकुल प्रीत के अलावा तबु भी है.

अजय देवगन और रकुल प्रीत पर फिल्माया गया यह रोमांटिक सॉन्ग तू मिला तो है न को अरजीत सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. तू मिला तो है ना गाने के लिरिक्स कुणाल वर्मा ने दिए हैं. वहीं दे दे प्यार दे के रोमांटिक सॉन्ग तू मिला तो है ना सॉन्ग को अमाल मलिक ने म्यूजिक दिए हैं. 

गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह विदेशों की सड़कों पर रोमांस फरमाते दिख रहे हैं.  दे दे प्यार दे का तू मिला तो है सॉन्ग अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पर ही फिल्माया गया है. 

 

De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na: दे दे प्यार दे से अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह का रोमांटिक सॉन्ग तू मिला तो है ना गाना रिलीज, देखें वीडियो

De De Pyaar De Song Tu Mila To Hai Na Social Media Reaction: दे दे प्यार दे के तू मिला तो है ना गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के रोमांस ने जीता फैन्स का दिल

Tags

Advertisement