बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की दे दे प्यार दे आज 17 मई 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. आकिव अली के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. वहीं फिल्म दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों को भी पसंद आ रही है. सेलिब्रिटीज ने दे दे प्यार दे की कहानी को शानदार बताया है. इतना ही नहीं लोग सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को लेकर अपने – अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन पचास साल के आशीष का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं फिल्म में रकुल प्रीत सिंह 26 साल की लड़की आएशा का किरदार निभा रही हैं. फिल्म दे दे प्यार दे में तब्बू अजय देवगन की पत्नि का रोल निभा रही हैं. फिल्म की कहानी में आशीष के अपने से 24 साल छोटी लड़की आएशा से प्यार हो जाता है. इसके बाद आशीष और आएशा दोनों शादी करने का फैसला भी कर लेते हैं. अजय देवगन रकुल प्रीत को अपनी फैमिली से मिलवाने के लिए अपने शहर अपने घऱ ले जाते हैं.
वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो आकिव अली के निर्देशन में बनी फिल्म दे दे प्यार दे का टोटल बजट 60 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है. अजय देवगन की दे फिल्म फिल्म को समीक्षक तरण आदर्श ने 4 स्टार्स दिए हैं, वहीं ट्रेड एनालिस्ट सुमित केडल ने अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे को 4.5 स्टार्स दिए हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही कमाना शुरू कर चुकी है. समीक्षकों और लोगों से मिल शानदार रिव्यू को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शुक्रवार को शानदार ओपनिंग कर सकती है.
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…