Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • De De Pyaar De Movie Social Media and Celebrity Reactions: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की रोमांटिक कॉमेडी दे दे प्यार दे ने जीता दर्शकों का दिल

De De Pyaar De Movie Social Media and Celebrity Reactions: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की रोमांटिक कॉमेडी दे दे प्यार दे ने जीता दर्शकों का दिल

De De Pyaar De Movie Social Media and Celebrity Reactions: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे आज 17 मई को रिलीज हो चुकी है. अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म दे दे प्यार दे दर्शकों के साथ - साथ बॉलीवुड सितारों का भी दिल जीत रही है. फिल्म समीक्षकों से भी दे दे प्यार दे को शानदार रिव्यू मिले हैं.

Advertisement
ajay devgn rakul preet tabu de de pyaar gets fabulous reaction by fan and bollywood celebs
  • May 17, 2019 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की दे दे प्यार दे आज 17 मई 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. आकिव अली के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. वहीं फिल्म दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों को भी पसंद आ रही है. सेलिब्रिटीज ने दे दे प्यार दे की कहानी को शानदार बताया है. इतना ही नहीं लोग सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को लेकर अपने – अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन पचास साल के आशीष का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं फिल्म में रकुल प्रीत सिंह 26 साल की लड़की आएशा का किरदार निभा रही हैं. फिल्म दे दे प्यार दे में तब्बू अजय देवगन की पत्नि का रोल निभा रही हैं.  फिल्म की कहानी में आशीष के अपने से 24 साल छोटी लड़की आएशा से प्यार हो जाता है. इसके बाद आशीष और आएशा दोनों शादी करने का फैसला भी कर लेते हैं. अजय देवगन रकुल प्रीत को अपनी फैमिली से मिलवाने के लिए अपने शहर अपने घऱ ले जाते हैं.

वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो आकिव अली के निर्देशन में बनी फिल्म दे दे प्यार दे का टोटल बजट 60 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है. अजय देवगन की दे फिल्म फिल्म को समीक्षक तरण आदर्श ने 4 स्टार्स दिए हैं, वहीं ट्रेड एनालिस्ट सुमित केडल ने अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे को 4.5 स्टार्स दिए हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही कमाना शुरू कर चुकी है. समीक्षकों और लोगों से मिल शानदार रिव्यू को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शुक्रवार को शानदार ओपनिंग कर सकती है.

https://twitter.com/tejaram_94/status/1129198807982305283

https://twitter.com/Ranbir_Kingdom/status/1129248942162665472

De De Pyaar De Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

SOTY 2 Box Office Collection Day 7: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की ये रही पहले हफ्ते की कुल कमाई

Tags

Advertisement