De De Pyaar De Box Office Collection Day 1 : अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे आज 17 मई को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित केडल ने ट्वीट कर फिल्म दे दे प्यार दे के ओपनिंग डे कलेक्शन की जानकारी शेयर की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की दे दे प्यार दे आज 17 मई को रिलीज हो गई है. फिल्म दे दे प्यार दे ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है. अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे को फिल्म जहां फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 4 स्टार्स दिए हैं, वहीं ट्रेड एनालिस्ट सुमित केडल ने अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे को 4.5 स्टार्स दिए हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही कमाना शुरू कर चुकी है. समीक्षकों और लोगों से मिल शानदार रिव्यू को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शुक्रवार को शानदार ओपनिंग कर सकती है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट सुमित केडल ने फिल्म दे दे प्यार दे की कमाई को लेकर उम्मीद जताई है. उनके अनुसार अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे पहले दिन शुक्रवार को 11 से 12 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर शानदार ओपनिंग कर सकती है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी अनुमान लगाया है कि शनिवार को फिल्म दे दे प्यार दे की कमाई में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. उनका अनुमान है कि शनिवार को फिल्म अकिव अली 14 से 15 करोड़ के आस- पास का बिजनेस कर सकती है.
#DeDePyaarDe is HILARIOUS , EMOTIONAL & MATURE FILM. Superbly written, Fantastic dialogues but above all BRILLIANT performances by @ajaydevgn ,Tabu & @rakulpreet . Director akvi ali as a Director has done a phenomenal job. Must watch film. SUPER DUPER HIT Rating- ⭐️⭐️⭐️⭐️🌟 (4.5)
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 16, 2019
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसे लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे को अक्वीर अली ने डायरेक्ट किया है, जबकि फिल्म की कहानी लव रंजन ने लिखे हैं. फिल्म का बजट 60 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है. यानि मेकर्स को अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे से काफी उम्मीदें भी हैं.
Here is my Box office prediction for #DeDePyaarDe https://t.co/CdP3I280qC
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 15, 2019