Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika-Ranveer Wedding Reception: फोटोग्राफर्स के भाभी जी कहते ही दीपिका पादुकोण ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Deepika-Ranveer Wedding Reception: फोटोग्राफर्स के भाभी जी कहते ही दीपिका पादुकोण ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Deepika-Ranveer Wedding Reception: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के मुबंई में आयोजित रिसेप्शन में जब किसी फोटोग्राफर ने दीपिका को भाभी कहकर बुलाया तो दीपिका ने हंस कर कहा की भाभी जी मत बुलाओ. इसके बाद कपल ने फोटोग्राफर्स के साथ मस्ती करते हुए फोटो खिंचवाई .

Advertisement
Deepika Padukone On Ranveer Singh
  • December 2, 2018 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह का रिसेप्शन बहुत ही शानदार रहा. इस मौके पर दीपिका ने फोटोग्राफस की बधाई को भी स्वीकार किया, लेकिन मजा तब  आया जब किसी फोटोग्राफर ने दीपिका को भाभी कहकर बुलाया तो दीपिका ने हंस कर कहा की भाभी जी मत बुलाओ. दरअसल मुबंई के हयात होटल में दीपवीर के रिसेप्शन का अयोजन किया था. इस मौके पर बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए थे. रिसेप्शन में जब फोटोग्राफर्स ने फोटो खींचने की बात हुई तब ये सब हुआ और कपल ने बहुत ही शानदार फोटो खिंचवाई.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में तीसरा रिसेप्‍शन बॉलीवुड सितारों के लिए रखा जिसमें नामचीन सितारे शामिल हुए. किंग खान के अलावा अभिनेत्री हेमा मालिनी, जैक्‍ल‍िन फर्नांडिस, वरुण धवन-नताशा दलाल, अरबाज खान, कटरीना कैफ ने भी इस पार्टी की शोभा बढ़ाई. दीपवीर के शादी के रिसेप्शन में सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने शान बढ़ाई. अमिताभ बच्‍चन पत्‍नी जया बच्‍चन, बेटी श्‍वेता नंदा और बहू ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के साथ पहुंचे. दीपवीर के रिसेप्‍शन में सैफ अली खान पूरे परिवार के साथ शामिल हुए.

 

https://www.instagram.com/p/Bq29401nYoh/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=43yx553h3xfc&fbclid=IwAR2TWRDhB5NxHrTTFbQ-WpesQa5fSuohmJ8GBfsqiUdi8VKJPKmp8mkA9hc

बॉलीवुड में कुछ कपल अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ भी पार्टी में देखने को मिले. इसमें अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा , टाइगर शेफ -दिशा पटानी, फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर जैसे कपल शामिल हैं. इस मौके पर बॉलवुड की कई जाने-माने लोग रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे. इसमें कुछ कपल भी नजर आए. वहीं कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा और जैकलीन फर्नांडीस अकेले नजर आईं. ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी में कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ पहुंचेंगी.

Deepika-Ranveer wedding reception Photo: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्‍शन पार्टी में लगा सितारों का मेला, शाहरुख खान अमिताभ बच्चन और रेखा ने पार्टी में लगाए चार चांद

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में अकेले पहुंचीं कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा समेत ये एक्ट्रेस

 

 

Tags

Advertisement