मुंबई: शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। कई लोग तो दोनों को रियल लाइफ कपल भी मानने लगे थे। शाहरुख और काजोल ने जितनी भी फ़िल्में साथ में की है, वो सभी सुपरहिट साबित हुई है। दोनों की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के चर्चे आए दिन बने रहते हैं। अब रील लाइफ कपल सउदी अरब में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखे, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में शाहरुख और काजोल फैंस के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिनेता ने ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के मशहूर डायलॉग को रिक्रिएट भी किया। इस दौरान दोनों ब्लेक ऑउटफिट में नजर आए।
फेस्टिवल के दौरान काजोल और शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। फिल्म के शुरू होने से पहले दोनों स्टेज पर आए और फिल्म से जुड़ी अपनी यादें फैंस के साथ शेयर करने लगे। स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले शाहरुख ने दर्शकों से कहा- ‘मैं अब अपनी सिमरन को लेकर जा रहा हूं, आप सब फिल्म देख कर इंजॉय करिए’।
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को स्पेशल सम्मान दिया गया। इस दौरान शाहरुख ने कहा- ‘मैं रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवॉर्ड को प्राप्त करने के लिए खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यहां सउदी और बाकी जगह से आए मेरे फैंस के बीच होना मेरे लिए बेहद ख़ास है, जिन्होंने हमेशा मेरी फिल्मों का समर्थन किया है।
वहीं शाहरुख़ खान की फिल्मों की बात करें तो अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…