Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिशा वकानी के रिप्लेसमेंट से फैंस हुए अपसेट, मेकर्स को दे डाली धमकी

दिशा वकानी के रिप्लेसमेंट से फैंस हुए अपसेट, मेकर्स को दे डाली धमकी

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, वैसे आपने सही अनुमान लगाया, ये खबर दयाबेन के लौटने की ही है. लंबे इंतजार के बाद शो में सबसे फेवरेट कैरेक्टर दयाबेन की एंट्री होने वाली है, लेकिन दयाबेन की एंट्री की खबर से भी उनके फैंस खुश नहीं है. […]

Advertisement
  • June 9, 2022 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, वैसे आपने सही अनुमान लगाया, ये खबर दयाबेन के लौटने की ही है. लंबे इंतजार के बाद शो में सबसे फेवरेट कैरेक्टर दयाबेन की एंट्री होने वाली है, लेकिन दयाबेन की एंट्री की खबर से भी उनके फैंस खुश नहीं है. आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.

दिशा वकानी ने शो को कहा अलविदा

दरअसल, इसके पीछे की वजह दिशा वकानी का शो छोड़ना है. अब आपको दयाबेन के रूप में दिशा वकानी देखने को नहीं मिलेंगी. इस बात की पुष्टि खुद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने की है. अब इसी बात से फैंस काफी आक्रोशित हैं और उन्होंने मेकर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

मेकर्स को मिली धमकी

दिशा वकानी के रिप्लेसमेंट की खबर सुनकर फैंस ने मेकर्स को धमकी दे डाली है. लोगों का कहना है अरे यार इस बार अगर दया बेन नहीं आई तो वो शो देखना छोड़ देंगे. वहीं, एक दूसरे यूज़र ने लिखा- मुझे पता था यही होने वाला है. शख्स लिखता है- इस शो को अब बंद कर दो. कम से कम इतने समय से जो इज्जत कमाई है वो तो बनी रहेगी. बार बार पुरानी स्टोरीज को रिपीट कर रहे हैं, पोपटलाल की शादी और अब दया भाभी. हर बार वही कॉमेडी. कुछ यूजर्स ने भी कहा है कि अब शो अपना पुराना चार्म खोते जा रहा है.

दिशा के रिप्लेसमेंट में क्यों लगे 5 साल ?

दिशा 5 साल से शो में वापस नहीं आई हैं, और अब जाकर दिशा वकानी को रिप्लेस किया जा रहा है. इस रिप्लेसमेंट में 5 साल क्यों लगे इसपर आसित मोदी ने कहा कि, ‘हमें ये फैसला लेने में इसलिए इतना समय इसलिए लगा क्योंकि दिशा ने शादी के बाद भी काम किया, उन्होंने फिर ब्रेक लिया क्योंकि उनका बेबी होने वाला था इसके बाद उन्होंने उस ब्रेक को आगे बरकरार रखा क्योंकि अपने बच्ची की परिवरिश में ध्यान देना चाहती थी. उन्होंने कभी शो नहीं छोड़ा, इसलिए हमें उम्मीद थी कि दिशा वापस आएंगी, लेकिन फिर कोविड आ गया और उस वक्त शूटिंग के वक्त काफी रेस्ट्रिक्शन्स थीं. हम उस वक्त भी पूरा ध्यान रख रहे थे, लेकिन दिशा ने कहा कि वह वापस शूटिंग करने से थोड़ा डर रही हैं.

हमने फिर भी इंतज़ार किया क्योंकि दिशा के साथ हमारे रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन अब हाल ही में उन्हें दूसरा बेबी हुआ है और अब वो वापसी नहीं कर पाएंगी. इसलिए अब हमने दया बेन के लिए ऑडिशंस शुरू कर दिए हैं.’

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Advertisement