नई दिल्ली, David Warner On Pushpa ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज़ डेविड वार्नर का भारतीय सिनेमा से काफी लगाव है. इनका ये लगाव उनके सोशल मीडिया पर साफ़ झलकता है. क्रिकेटर अपने भारतीय फैंस के लिए हमेशा ही कुछ न कुछ पोस्ट या शेयर करते रहते हैं.
डेविड वार्नर अपनी दमदार बैटिंग से तो सभी को इम्प्रेस करते ही हैं पर अब उन्होंने अपने मूव्स से सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है. डेविड को कई साउथ इंडियन फिल्मों के सीन्स को रीक्रिएट करते देखा गया है. पर इस बार साउथ की मोस्ट सेंसेशनल फिल्म पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर किया गया उनका डांस इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. अपने वीडियो में वार्नर अल्लू अर्जुन के गाने श्रीवल्ली का स्टैप करते नज़र आये. उनकी ये इंस्टाग्राम रील अब भारतीय फैंस के बीच खूब लाइक्स और शेयर बटोर रही है.
वार्नर की ये वीडियो और भी ख़ास इसलिए बन जाती है, जब इस वीडियो पर खुद साउथ सुपर स्टार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अल्लू अर्जुन ने उनकी वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रक्रिया देते हुए हस्ते हुए इमोजी शेयर किये. उनका ये रिएक्शन इस वीडियो को और भी देखने लायक बनाता है. उनके इस कमेंट पर खुद डेविड वार्नर ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा कि, अगली बार आपको मुझे अपने ये मूव्स बताने होंगे.
डेविड साक 2021 के ipl में चर्चाओं में रहे थे. डेविड सनराइज हैदराबाद का हिस्सा थे. जिस वजह से उनकी फैंन फॉलोविंग साउथ इंडिया में ज़्यादा देखी जाती है.
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…