नई दिल्ली: मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण को 9 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दीपिका और रणवीर के घर 8 सितंबर को लक्ष्मी आई थीं और बेटी के जन्म के बाद से फैंस लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं. दीपिका और रणवीर माता-पिता बनकर बेहद खुश हैं और कपल की […]
नई दिल्ली: मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण को 9 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दीपिका और रणवीर के घर 8 सितंबर को लक्ष्मी आई थीं और बेटी के जन्म के बाद से फैंस लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं. दीपिका और रणवीर माता-पिता बनकर बेहद खुश हैं और कपल की शादी के 6 साल बाद उनके पहले बच्चे का जन्म हुआ है.
रणवीर सिंह पिता बन गए हैं और अब 9 दिन बाद उनकी नन्ही परी और पत्नी दीपिका पादुकोण को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अपनी पहली डिलीवरी के बाद दीपिका अब आखिरकार अपने घर के लिए रवाना हो गई हैं और रणवीर और उनका पूरा परिवार उन्हें घर लेने के लिए आया है. उनके अस्पताल से निकलने के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें रणवीर के पिता को कार के सामने बैठे देखा जा सकता है.
Deepika Padukone and Ranveer Singh leaving the hospital with their daughter 🥹#DeepikaPadukone #RanveerSingh pic.twitter.com/YycidT6nbQ
— Deepika Padukone Fanpage (@DeepikaAccess) September 15, 2024
रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और अपनी बेटी को घर ले जाने के लिए अस्पताल पहुंचे. रणवीर के अलावा उनका परिवार भी घर के नए सदस्य को घर ले जाने के लिए पहुंचा. मुंबई की सड़कों पर दीपिका-रणवीर और उनकी नन्हीं परी की एक झलक पाने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड थे. दीपिका के फैन पेज से दीपिका और रणवीर की एक फोटो सामने आई है, जिसमें दीपिका बच्ची को गोद में लिए हुए कार में बैठी हैं और रणवीर सिंह से बात कर रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का चेहरा सफेद कपड़े से छुपाया हुआ है.
अस्पताल से छुट्टी मिलने से कुछ देर पहले दीपिका पादुकोण ने अपना इंस्टाग्राम बायो बदला है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए हैं. दीपिका ने अब अपने इंस्टाग्राम बायो को बदलकर ‘फीड’ कर दिया है ‘फीड. बर्प. स्लीप ‘रिपीट’ हो चुका है. दीपिका पादुकोण नई-नई मां बनी हैं और फिलहाल मातृत्व का आनंद ले रही हैं.
Also read…