नई दिल्ली: टीवी की दुनिया के मशहूर कपल दिशा परमार और उनके सिंगर पति राहुल वैद्य के घर लक्ष्मी आई है. जी हां! स्टार कपल के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया है. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए ये खुशखबरी अपने फैंस को दी है जहां उन्होंने एक प्यारी सी पोस्ट साझा करते हुए पैरेंट बनने की ख़ुशी जाहिर की है.
पोस्ट की बात करें तो इसमें एक बेबी एलीफैंट (हाथी) की प्यारी तस्वीर दिखाई दे रही है. तस्वीर के नीचे लिखा है Its a Girl. पोस्ट देखने के बाद दिशा और राहुल के फैंस ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. दोनों स्टार्स को पैरेंट्स बनने पर उनके फैंस खूब बधाई दे रहे हैं. इसके बाद वैद्य परिवार में भी खुशियों की किलकारी गूंज उठी है. फैंस को इस मोमेंट का काफी लंबे समय से इंतज़ार था कि कब ये कपल खुशखबरी सुनाएगा. अब इस पोस्ट ने उनके फैंस को ख़ुशी से भर दिया है जहां इस पोस्ट के साथ लिखा हुआ है, ‘हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है! मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक हैं!’
उन्होंने आगे लिखा कि हम अपने गाइनेक को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने गर्भधारण करने से लेकर बच्चे के जन्म तक उसकी देखभाल की. हमारे परिवार को भी धन्यवाद! हमें ख़ुशी है कि हमें बेबी गर्ल का आशीर्वाद मिला. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस कपल के फैंस उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं.
इससे पहले सोशल मीडिया पर दिशा परमार के बेबी शॉवर की तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं. इस दौरान उन्होंने ऑफ-शोल्डर रूच्ड ड्रेस कैरी की थी. इसके साथ उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए डैंगलिंग ईयररिंग्स, वॉच और ब्लिंगी फ्लैट्स और डेवी मेकअप किया था. इस लुक को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ें बटोरी थी. बता दें, इस कपल ने 16 जुलाई, 2021 को ग्रैंड वेडिंग की थी.
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…