Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मां के सामने बेटी हुई शर्महीन, सबसे लंबा की किस, आखिर क्या बिती होगी औलाद को देखकर!

मां के सामने बेटी हुई शर्महीन, सबसे लंबा की किस, आखिर क्या बिती होगी औलाद को देखकर!

नई दिल्ली: राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा कपूर और आमिर खान की जोड़ी काफी हिट रही थी. फिल्म के गानों ने खूब धमाल मचाया और आज भी उनके चाहने वाले हैं जो उन्हें सुनते हैं. इतना ही नहीं फिल्म में ड्रामा और रोमांस की भी खूब चर्चा हुई और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया. […]

Advertisement
The daughter became shameless in front of her mother, kissed her the longest, what must have happened seeing the child!
  • September 22, 2024 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा कपूर और आमिर खान की जोड़ी काफी हिट रही थी. फिल्म के गानों ने खूब धमाल मचाया और आज भी उनके चाहने वाले हैं जो उन्हें सुनते हैं. इतना ही नहीं फिल्म में ड्रामा और रोमांस की भी खूब चर्चा हुई और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया. 90 के दशक में रिलीज हुई सबसे रोमांटिक फिल्मों में राजा हिंदुस्तानी भी शामिल है।

 

रोमांटिक सीन था

 

हालांकि, फिल्म एक और वजह से चर्चा में थी और वो थी किसिंग सीन। फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच एक रोमांटिक सीन था। फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने खुलासा किया था कि फिल्म में उस किसिंग को कैसे फिल्माया गया था. उन्होंने कहा था कि ये सीन करिश्मा कपूर की मां यानी बबीता की मदद से पूरा हुआ था. सीन शूट के दौरान बबीता ने एक्ट्रेस को काफी सहज बना दिया था।

 

47 रीटेक लगे थे

 

कहा जा रहा था कि करिश्मा कपूर और आमिर खान के बीच इस सीन को शूट करने में 3 दिन और 47 रीटेक लगे थे. निर्देशक ने कहा कि उन्होंने इस किसिंग सीन को पोस्टर पर रखकर दर्शकों के बीच सनसनी पैदा करने की योजना बनाई थी लेकिन बाद में उन्होंने यह योजना छोड़ दी। फिल्म का ये सीन ऊटी में शूट किया गया था.

 

पहली पसंद थीं

 

धर्मेश दर्शन ने इंटरव्यू में बताया था कि फीमेल लीड के लिए करिश्मा कपूर नहीं बल्कि जूही चावला पहली पसंद थीं। डायरेक्टर ने कहा था कि वह ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी दीक्षित जैसा रोल पाना चाहते हैं लेकिन जूही चावला माधुरी का नाम लेने से नाराज हो गईं। निर्माता ने फिल्म के लिए पूजा भट्ट और ऐश्वर्या राय से भी संपर्क किया था लेकिन उन्होंने भी स्क्रिप्ट को अस्वीकार कर दिया।

 

ये भी पढ़ें: कपड़े तो जिस्म से उतर गए, अब ये एक्ट्रेस करवाएगी ब्रेस्ट इंप्लांट, क्या लोगों को है रिझाना!

Advertisement