मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान बीते दिनों अपने 60वें जन्मदिन और नई गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में थे। 14 मार्च को आयोजित इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारें इस जश्न का हिस्सा बनें। हालांकि उनकी बेटी आयरा खान इस जश्न का हिस्सा नहीं बनी. इसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि बेटी आयरा खान पिता आमिर खान के नए रिश्ते से नाखुश है. वहीं अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आयरा खान अपने पिता आमिर खान से मुलाकात के बाद इमोशनल नजर आ रही है.
पिता से मिलकर रो पड़ीं आयरा खान
वीडियो में देखा जा सकते है कि आयरा खान कार में बैठकर रोने लगती हैं। उन्होंने पैपराजी से अपने आंसू छिपाने की कोशिश की, लेकिन कैमरों में यह पल कैद हो गया। वीडियो सामने आने के बाद फैन्स भी उनकी चिंता करने लगे और रोने की वजह पूछने लगे। वहीं ऐसा भी बताया जा रहा है कि आयरा अपने पिता के जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हो सकी थीं, जिसकी वजह से वह भावुक हो गईं।
गर्लफ्रेंड गौरी स्पैट को किया इंट्रोड्यूस
आमिर खान ने अपनी बर्थडे पार्टी में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्पैट को भी सबके सामने इंट्रोड्यूस किया। गौरी बैंगलुरु की रहने वाली हैं और एक बच्चे की मां हैं। पहले दोनों अच्छे दोस्त थे और बाद में यह रिश्ता प्यार में बदल गया। आमिर खान के यह तीसरा रिलेशनशिप है। आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिससे उन्हें आयरा और जुनैद हुए। इसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की, जिससे उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ। हालांकि तलाक के बाद भी आमिर खान के अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ अच्छे रिश्ते हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर बनी सचिन के बच्चे की मां, नन्ही परी को दिया जन्म