Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dassehra first look poster: दशहरा के फर्स्ट लुक में खून से लथपथ नजर आए नील नितिन मुकेश

Dassehra first look poster: दशहरा के फर्स्ट लुक में खून से लथपथ नजर आए नील नितिन मुकेश

Dassehra first look poster: नील नितिन मुकेश की अपकमिंग फिल्म दशहरा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में नील नितिन मुकेश खून में लथपथ नजर आ रहे हैं. नील नितिन मुकेश के साथ फिल्म में पूजा गुप्ता और अमीषा पटेल नजर आने वाली हैं. दशहरा फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Dassehra-first-look
  • September 25, 2018 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नील नितिन मुकेश की अपकमिंग फिल्म दशहरा का फर्स्ट लुक पोस्ट रिलीज हो गया है. पोस्टर में नील नितिन मुकेश खून में लतपथ नजर आ रहे हैं. फिल्म में नील नितिन मुकेश एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के किरदार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा है, नील नितिन मुकेश की धमाकेदार वापसी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रुप में. पोस्टर के साथ में धमाकेदार डायलॉग लिखा नजर आ रहा है, ‘अधर्मस्य विनाशकरणे पाप न भवति’. दमदार डॉयलॉग के साथ नील नितिन मुकश जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, दशहरा फिल्म की बात की जाए तो फिल्म राजनीति और अपराध की सत्य घटना पर आधारित है. फिल्म का पहला लुक पोस्टर इतना धमाकेदार है कि, फिल्म को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस वाले की है जो राजनीतिक परिस्थितियों में फंस जाती है.

दशहरा फिल्म राजनीतिक रूप से अस्थिर राज्य की पृष्ठभूमि से विकसित होती है जो राजनेता-माफिया नेटवर्क, चालाक राजनेताओं और लापरवाह अपराधियों का प्रतीक है.दशहरा फिल्म को मुकेश विस्तालिया द्वारा डायरेक्ट और अपराना एस होसिंग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म इस साल 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

डॉटर्स डे पर नील नितिन मुकेश ने इस क्यूट मेेसेज के साथ शेयर की बेटी की पहली फोटो

Ishqeria Trailer: स्कूल से कॉलेज लाइफ के मजे लेने पहुंचीं ऋचा चढ्ढा को नील नितिन मुकेश से मिला प्यार में धोखा

Tags

Advertisement