Advertisement

Dasara Box Office: नानी की जबरदस्त हिट, फिल्म में है ये खास बातें

नई दिल्ली: इस हफ्ते दो बड़ी फिल्मे रिलीज़ हुई जिसमें अजय देवगन की भोला और साउथ के नेचुरल स्टार नानी की ‘दसारा’ का नाम शामिल है। फेस्टिवल रिलीज ने दोनों फिल्मों को फायदा पहुंचाया है।शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म दसारा ने अपने पहले दौर में दुनियाभर में करीब 38 करोड़ रुपए का ग्रॉस बिजनेस किया […]

Advertisement
Dasara Box Office: नानी की जबरदस्त हिट, फिल्म में है ये खास बातें
  • April 1, 2023 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस हफ्ते दो बड़ी फिल्मे रिलीज़ हुई जिसमें अजय देवगन की भोला और साउथ के नेचुरल स्टार नानी की ‘दसारा’ का नाम शामिल है। फेस्टिवल रिलीज ने दोनों फिल्मों को फायदा पहुंचाया है।शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म दसारा ने अपने पहले दौर में दुनियाभर में करीब 38 करोड़ रुपए का ग्रॉस बिजनेस किया है। नानी की यह फिल्म तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई है।

नानी की ब्लॉकबस्टर हिट

‘दसारा’ नानी की सर्वश्रेष्ठ शुरुआती फिल्मों में से एक बन गई है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलीज़ के दूसरे दिन, ‘दसारा’ ने कुल मिलाकर 53 करोड़ रुपये की कमाई की है। और तेलुगु भाषी क्षेत्र में 36% की कुल ऑक्यूपेंसी हासिल की है।जानकारों का ऐसा मानना है कि फिल्म न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने खुलासा किया है कि ‘दसारा’ ने अमेरिका में 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।
बता दें कि प्रशंसकों को नानी का किरदार धरणी काफी पसंद आ रहा है साथ ही एसएलवी सिनेमा के निर्देशक श्रीकांत ओडेला के शानदार लेखन और सुधाकर चेरुकुरी के प्रोडक्शन की भी सराहना की है।

जानिए फ़िल्म के बारे में कुछ अनोखी बातें

दसारा 2023 की एक भारतीय तेलुगु-भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे नवोदित श्रीकांत ओडेला ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें नानी, कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार और पूर्णा जैसे बड़े कलाकारों की टीम है। फिल्म का सेट तेलंगाना के गोदावरीखानी के पास सिंगरेनी कोयला खदानों की पृष्ठभूमि में है।
फिल्म की घोषणा अक्टूबर 2021 में ही कर दी गयी थी लेकिन इसकी तैयारी मार्च 2022 में शुरू हुई और फिर जनवरी 2023 में ये फिल्म तैयार हुई।
दसारा को रिलीज़ करने के बाद से आलोचकों के तरफ से सकारात्मक समीक्षा मिली है, जिन्होंने कलाकारों के प्रदर्शन (अर्थात् नानी, सुरेश और दीक्षित), संगीत, एक्शन दृश्यों, निर्देशन और तकनीकी पहलुओं की प्रशंसा की, लेकिन इसके लेखन की आलोचना की।

ये भी पढ़ें :-

Bholaa Box Office : राम नवमी के अवसर पर हुई अजय देवगन और तब्बू की फिल्म रिलीज़, चारों ओर हैं चर्चे

कोझिकोड के कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, वाहन जलकर खाक

 

Advertisement