Advertisement

डार्लिंग्स: शाहरुख़ को बहुत पसंद आई आलिया की ये फिल्म, कहा-‘मिस मत करना’

मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए यह साल बहुत खास रहा है। साल की शुरुआत में आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्म की, इसके बाद हॉलीवुड प्रोजेक्ट हार्ट ऑफ स्टोन, और फिर अपने प्यार संग यानी रणबीर कपूर से शादी की। वहीं जल्द ही वो मां भी बनने वाली हैं। अब तक तो 2022 आलिया […]

Advertisement
डार्लिंग्स: शाहरुख़ को बहुत पसंद आई आलिया की ये फिल्म, कहा-‘मिस मत करना’
  • July 25, 2022 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए यह साल बहुत खास रहा है। साल की शुरुआत में आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्म की, इसके बाद हॉलीवुड प्रोजेक्ट हार्ट ऑफ स्टोन, और फिर अपने प्यार संग यानी रणबीर कपूर से शादी की। वहीं जल्द ही वो मां भी बनने वाली हैं। अब तक तो 2022 आलिया के लिए बेहतरीन रहा हैं। एक्ट्रेस प्रोफेशनल फ्रंट पर एक और बाजी खेलने जा रही हैं। हाल ही में डार्लिंग्स का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इस डार्क कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसमें आलिया का खतरनाक किरदार देख आप चौंक जाएंगे। वहीं किंग खान (शाहरुख खान) को भी आलिया की फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया है। ऐसा हम नहीं खुद शाहरुख़ खान ने ट्वीट कर कहा है।

शाहरुख़ को पसंद आई आलिया की फिल्म 

शाहरुख खान ने आलिया की फिल्म के ट्रेलर की तारीफों के पुल बांध दिए। किंग खान ने ट्रेलर शेयर करते हुए ट्टविटर पर लिखा, डार्लिंग्स का ये ट्रेलर ‘मिस मत करना, वर्ना तुम भी गुम हो जाओगे।’ वहीं, ट्रेलर लॉन्च के पहले आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक में पिक्चर्स साझा की हैं। फोटोज में एक्ट्रेस येलो कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही है।

डार्लिंग्स का ट्रेलर

इस नए ट्रेलर के साथ ही डार्लिंग्स की मजेदार कहानी भी सामने आ गई है। फिल्म में विजय वर्मा, आलिया भट्ट के पति का रोल निभा रहे हैं। दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कई काले राज छिपे हुए हैं। आलिया के पति को शराब पीने की आदत होती है। जिससे पत्नी आलिया बेहद परेशान हैं क्योंकि शराब पीने के बाद पति उसके साथ जानवरों जैसा सुलूक करता है। पति की हरकतों से आलिया अब थक चुकी है और उसने पति के किए हर सितम का बदला लेने की ठानी है।

आलिया, विजय को जो हमजा के किरदार में है उसे घर में ही बंधक बना लेती है और जमकर टॉर्चर करती है। यहां तक कि हमजा के पिता की डेथ पर भी उसे जाने नहीं देती। बाहर किसी को पता न चले इसके लिए आलिया मां शेफीला संग जाकर पुलिस में हमजा के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाती है। डार्लिंग्स में आलिया का किरदार काफी दिलचस्प है और उनकी अदाकारी काबिले तारीफ है।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement