Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Danish Zehen Video: यूट्यूबर दानिश जेहन की मौत के बाद दुखी सारा अली खान ने शेयर किया उनके साथ बिताए खास पलों का वीडियो

Danish Zehen Video: यूट्यूबर दानिश जेहन की मौत के बाद दुखी सारा अली खान ने शेयर किया उनके साथ बिताए खास पलों का वीडियो

मशहूर यूट्यूबर दानिश जेहन (Danish Zehen) की मौत के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है. दानिश जेहन के इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इंस्टग्राम पर शेयर किया है. दानिश जेहन का यह वीडियो विकास गुप्ता के शो ऐश ऑफ स्पेस के दौरान का है.

Advertisement
Danish Zehen Video
  • December 22, 2018 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर यूट्यूबर दानिश जेहन (Danish Zehen) की अचानक मौत से न सिर्फ उनके फैन्स और दुखी है बल्कि बॉलीवुड जगत पर भी उनकी मौत से खासा फर्क पड़ा है. विकास गुप्ता के शो ‘ऐस ऑफ स्पेस’ के कंटेस्टेंट दानिश जेहन की मौत पर एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी दुख जताया है. इतना ही नहीं सारा अली खान ने दानिश जेहन के साथ बिताए पल का एक वीडियो भी शेयर किया है. दानिश जेहन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को उनके फैन्स और दोस्त दानिश की सुनहरी यादों के साथ जमकर शेयर कर रहे हैं.

दरअसल, विकास गुप्ता के शो ‘ऐस ऑफ स्पेस’ के कंटेस्टेंट और मशहूर यूट्यूबर दानिश की दो दिन पहले एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है. दानिश के अचानक मौत से सभी को काफी सदमा पहुंचा है. दानिश के मौत के अतिम यात्रा में भी फैन्स और दोस्तों का हूजूम उमड़ा था. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी दानिश जहन की मौत की खबर सुनने के बाद काफी दुखी हैं और उन्हें RIP Danish Zehen लिखते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. 

इस वीडियो में दानिश शर्ट खोलकर सारा अली खान को ड़ांस करके और गुलाब देकर इम्प्रेस करते दिख रहे हैं वहीं सारा भी बेहद खुश नजर आ रही हैं. दानिश जहन और सारा अली खान का यह वीडियो विकास गुप्ता के शो ऐस ऑफ स्पेस के दौरान का है, जब सारा शो में अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ का प्रमोशन करने पहुंची थीं. दानिश जहन की मौत के बाद विकास गुप्ता ने भी सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक वीडियो शेयर कर दुख जताया था.

https://www.instagram.com/p/BrnoGhFDhq3/

Simmba New Poster: रिलीज से पहले सामने आया सिंबा से रणवीर सिंह और सोनू सूद का बेहद दमदार लुक

Zero Song Heer Badnaam Video: जीरो के हीर बदनाम गाने पर कैटरीना कैफ के सेक्सी और बोल्ड अंदाज ने किया बउआ सिंह शाहरुख खान को दीवाना

https://youtu.be/kzRcADZgKeM

Tags

Advertisement