नई दिल्ली : इस साल की सबसे बड़ी हिट RRR के भारत से अधिक प्रशंसक विदेशों में रहे हैं. एसएस राजामौली की इस फिल्म ने कई अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बीते दिनों फिल्म को नेटफ्लिक्स पर OTT रिलीज़ किया गया था. जिसके बाद फिल्म को देखने वाले कई हॉलीवुड मेकर्स बौराए नज़र आए.
राजामौली की फिल्म की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब प्रशंसा की जा रही है. हाल ही में फिल्म को एडगर राइट से लेकर ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ के राइटर सी रॉबर्ट कारगिल ने खूब सराहा था. अब इसी कड़ी में एक और हॉलीवुड डायरेक्टर का नाम जुड़ गया है. जहां डायरेक्टर डेनियल क्वान फिल्म की खूब सराहना करते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने फिल्म देखने के बाद एक ट्वीट किया जिसमें RRR को जबरदस्त बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि फिल्म देखने के बाद उन्हें ये महसूस हुआ कि शायद वह गलत देश में फिल्में बना रहे हैं.
डेनियल क्वान ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वह लिखते हैं, “काम और सफर में एक और साल व्यस्त रहने के बाद आखिरकार मैंने कुछ चीज़ों को अपनी लिस्ट में चेक किया. अपने टैक्सेस पूरे करते हुए मैंने RRR देखी.” वह आगे लिखते हैं कि कभी भी कोई भारतीय एक्शन फिल्म देखते हुए मुझे लगता है कि मैं गलत देश में काम कर रहा हूं.” डायरेक्टर ने आगे बताया कि , “मैं इस फिल्म में जिस चीज से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ वो इसकी ईमानदारी है. हम जो ढेर सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना रहे हैं उनमें हम आत्म-जागरूक और आत्म-गंभीर में फंसे हुए हैं. जबकि RRR पूरी ईमानदारी से बनाई गई है और ‘ओवर द टॉप’ है. इस फिल्म को मेरा ढेर सारा प्यार.”
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…