बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जायरा वसीम ने इंस्टाग्राम पर एक दर्द भरा नोट शेयर कर बॉलीवुड छोडने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन्स काफी सरप्राइज हो गए हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर अलग- अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं. इंस्टग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर कि है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनके पांच साल के करियर में उन्होंने क्या-क्या समस्याएं का सामना किया और बॉलीवुड से उन्हें कितना सीखने को मिला.
दंगल गर्ल ने बॉलीवुड में फिल्म दंगल से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने गीता फोगाट का रोल निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान नजर आए थे. इस फिल्म के लिए उनको कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. इसके बाद वह फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में दोबारा आमिर खान के साथ नजर आईं. इस फिल्म में भी उनको काफी पसंद किया गया था.
अपनी पोस्ट में उन्होंने अपने बॉलीवुड के करियर का अनुभव शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड से प्यार मिला तो आइये पढ़ते है ंजायरा का लिखा हुआ पूरा पोस्ट…
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर जायरा वसीम के इस कदम को सही बताया है और कहा लिखा उन्होंने सही निर्णय लिया. इससे पहले जायरा को सोशल मीडिया पर पिछले दिनों धमकी भी मिली थी. दरअसल उन्होंने फिल्म दंगल के लिए अपने बाल कटवा लिए थे जिसके बाद कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने धमकी दी थी. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पोस्ट भी हटा दी थी.
फिलहाल उनकी इस पोस्ट के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने शायद किसी के दवाब में बॉलीवुड में संन्यास लेने का निर्णय लिया है. फिलहाल देखना ये है कि सिर्फ 3 फिल्मों में काम करने के बाद अचानक से संन्यास लेने के बाद क्या होगा. उनके इस फैसले को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…