Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोविंदा के बाद अब ऋतिक रोशन के गाने पर डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव ने किया लाजवाब डांस

गोविंदा के बाद अब ऋतिक रोशन के गाने पर डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव ने किया लाजवाब डांस

गोविंदा के गानों पर डांस कर रातोंरात स्टार बने संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल अब बॉलीवुड के बेस्ट डांसर ऋतिक रोशन के गाने कहो ना प्यार हैं पर डांस कर उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे है. संजीव का कहो ना प्यार हैं गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. डांसिग अंकल के डांस के दीवाने खुद गोविंदा और रवीना टंडन भी हो चुके है.

Advertisement
dancing uncle sanjeev srivasatav is dancing on hrithik roshan song
  • July 5, 2018 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. गोविंदा के गानों पर अपने डांस से सोशल मीडिया पर छाने वाले डब्बू अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव अब डांसिग स्टार ऋतिक रोशन के गाने पर डांस कर रहे है. संजीव श्रीवास्तव ने अपने इस डांस वीडियो के जरिए ऋतिक को ट्रिब्यूट दिया है. डांसिग अंकल बॉलीवुड के बेस्ट डांसर ऋतिक रोशन को उनकी फिल्म कहो ना प्यार हैं के गाने पर डांस कर उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे है.

गोविंदा के गाने पर डांस कर रहे संजीव का वीडियो वायरल होने के बाद वह रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए. शादी में गोविंदा की फिल्म खुदगर्ज के गाने आपके आ जाने से जबरदस्त डांस कर सनसनी मचा दिए थे. अब ऋतिक के गाने कहो ना प्यार है पर अपनी चाल के साथ इंटरनेट पर आग लगा रहे हैं.

ऋतिक की ही तरह डांसिग अंकल संजीव श्रीवास्तव कहो ना प्यार हैं पर ऋतिक के स्टेप्स को हूबहू कॉपी कर ऑनलाइन सुर्खियां बटोर रहे है. अपनी पहली फिल्म के साथ रातोंरात सेंसेशन के रूप में उभरे ऋतिक रोशन बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार बने. इंडस्ट्री के बेस्ट डांसर में से एक ऋतिक रोशन अपने शानदार डांसिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं.

ऋतिक रोशन फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म सुपर 30 के लिए मैथमैटिशियन आनंद कुमार के लिए शूटिंग कर रहे हैं, जो उनकी पहली बायोपिक है. फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज हो रही हैं. फिल्म के लिए ऋतिक ने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है. सुपर 30 की कहानी गरीब बच्चों के आईआईटी जैसे कठिन परीक्षा का पास करने के बारे में है. फिल्म में ऋतिक के साथ टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी.

डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव की खुली किस्मत, सलमान खान के शो दस का दम में डांस करने का मिला चांस

गोविंदा के गाने पर डांस से सबको दीवाना बनाने वाले वायरल अंकल का पता चल गया है, खोलिए खबर

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1855906391140604/?t=0

https://youtu.be/uDf1veN8G-E

Tags

Advertisement